लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
मेरठ। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में कृषि विवि में विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल कूद कार्यक्रम आयोजित किये गये। एक सप्ताह पूर्व प्रारंभ किये गये इन कार्यक्रमों की श्रंखला में सर्वप्रथम बास्केट बाल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे बालक वर्ग में पोस्ट हार्वेस्ट महाविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान एवं उद्यान महाविद्यालय की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तथा बालिका वर्ग में कृषि महाविद्यालय की टीम ने प्रथम एवं पशु चिकित्सा महाविद्यालय की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय की हर्षिता कान्त और निकिता ने प्रथम, पशु चिकित्षा महाविद्यालय की प्रियांशी एवं सौम्या बालियान द्वितीय एवमं जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की मुश्कान कश्यप एवं तनु तालियान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय के अतुल कुमार प्रथम, पशु चिकित्षा महाविद्यालय के यशु शर्मा एवं घनश्याम द्वितीय, एवं नव्या सिन्हा तथा अम्बिका त्रितीय स्थान पर रही, इस अवसर पर आयोजित एकता दौड़ का भी आयोजन किया गया।
जिसको विश्व विद्यालय के कुलपति डा. के के सिंह ने झंडी दिखाकर प्रारंभ किया जिसमे विश्वविद्यालय के स्टाफ एवं छात्रों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया जिसमे बालक वर्ग में उद्यान महाविद्यालय के कुलदीप सिंह प्रथम, पोस्ट हार्वेस्ट महाविद्यालय के प्रदीप कुमार द्वितीय एवं उद्यान महाविद्यालय के ब्रज मोहन त्रितीय स्थान पर रहे, बालिका वर्ग में उद्यान महाविद्यालय की आस्था दुबे प्रथम, प्रियांशी द्वितीय एवं प्रिन्शी तथा लकी त्रितीय स्थान पर रही, भव्य कार्यक्रम में सभी छात्रों को कुलपति द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा छात्रों को संबोधित करते कुलपति जी ने कहा हुए कहा की हमें सरदार पटेल की तरह द्रढ़ता के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तब तक प्रयास करना चाहिए जब तक सफलता प्राप्त न हो जाये। कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. डी के सिंह ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर अनेक छात्रों एवं शिक्षको ने भी सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सञ्चालन डा0 शिवानी शाहू ने किया तथा अंत में डा. देबाशीष ने सभी का आभार व्यक्त किया , इस अवसर पर डा. राम सिंह, डा. विवेक , डा. रविन्द्र, डा. जयवीर, डा. बिजेंद्र सिंह, डा. जैनीथा, डा. तरुण सरकार, डा. पी के सिंह, डा. यु पी शाही , डा. लोकेश गंगवार, डा. पुष्पेन्द्र, डा. विपिन आदि सहित भारी संख्या में छात्र एवं छात्राए उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment