तीन दिवसीय क्रिकेट मुकाबले मे पहले दिन ऋषभ क्रिकेट अकादमी को 10 रनों की बढ़त
मेरठ। गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट अकादमी में खेले जा रहे दूसरे तीन दिवसीय मैच के पहले दिन ऋषभ क्रिकेट अकादमी ने 10 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
पहले दिन टॉस जीतकर स्पोर्ट्स स्टार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। स्पोर्ट्स स्टार की टीम ने 39.5 ओवर में 149 रन बनाए और पूरी टीम ऑल आउट हो गई। उनकी और से फाहद ने 27, सम्भव ने 24 रन, जैनूल ने 24 रन व करण और सुभान ने 20-20 रनों का योगदान दिया। ऋषभ क्रिकेट अकादमी की ओर से कबीर ने शानदार गेंदबाजी की और 11.1 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। रकम में 35 रन देकर तीन विकेट जबकि देव शर्मा और अर्जुन को एक-एक विकेट मिला। अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऋषभ क्रिकेट अकादमी ने 35 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 161 रन बना लिए हैं। उनकी ओर से आयुष ने अर्ध शतक लगाते हुए 60 रन, रितिक ने 27 रन, कार्तिक ने 25 और कबीर ने दो रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में स्पोर्ट्स स्टार की टीम की ओर से दीपांशु ने दो, अमन ने दो और जैनुल ने दो विकेट चटकाए। क्रिकेट कोच अतहर ने बताया कि शनिवार को ऋषभ क्रिकेट अकादमी अपनी आगे की पारी खेलेगी।


No comments:
Post a Comment