छतारी में लक्ष्मी रिसॉर्ट का शुभारंभ, क्षेत्र को मिली नई पहचान

- शहर के शोर-शराबे से दूर, हरियाली की गोद में नई सौगात

- हरियाली की गोद में आधुनिक सुविधाओं का संगम 

बुलंदशहर : छतारी दोराहे पर शनिवार को लक्ष्मी रिसॉर्ट का भव्य शुभारंभ धूमधाम से किया गया। थाना प्रभारी संदीप सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। रिसॉर्ट का शुभारंभ होने से क्षेत्रीय लोगों को लाभ मिलेगा। अब लोग अपने निजी कार्यक्रम, विवाहित कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे। 

छतारी के अलीगढ़ अनूपशहर रोड़ स्थित छतारी दोराहे पर रविवार को लक्ष्मी रिसॉर्ट भव्य शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लक्ष्मी रिसॉर्ट का शुभारंभ थाना प्रभारी संदीप सिंह, एसएसई वीरपाल सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीओम शर्मा (जयरामपुर), रिसॉर्ट के प्रबंधक किशन पूरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। लक्ष्मी रिसॉर्ट को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। हरियाली और प्राकृतिक वातावरण के बीच बने इस रिसॉर्ट में वातानुकूलित लग्जरी रूम, मल्टी-कुज़ीन रेस्टोरेंट, सहित विवाह-समारोहों के लिए बैंक्वेट हॉल की व्यवस्था की गई है। 

वरिष्ठ समाजसेवी श्रीओम शर्मा ने कहा कि इस रिसॉर्ट से न केवल क्षेत्र की पहचान बढ़ेगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यहां विवाह, पारिवारिक आयोजन और कॉर्पोरेट मीटिंग्स आसानी से हो सकेंगी।

डायरेक्टर सुनील पुरी ने बताया कि रिसॉर्ट का शुभारंभ होने से क्षेत्रीय लोगों को अब विवाहिक कार्यक्रम करने में आसानी होगी। रिसॉर्ट में रुकने से लोगों को उत्तराखंड का अहसास होगा। रेस्टोरेंट के खाना बनने से लेकर परोसने तक के लिए अनुभवी कर्मचारियों को रखा गया है। जो कि देश के मशहूर होटलों में कार्य का अनुभव रखते हैं। इस मौके पर त्रिलोक पुरी, योगेश पूरी, सुरेश पुरी, प्रमोद पंत, कृष्णा पुरी, सचिन पंडित, मिस्कीन खां, कपिल गौड़, बब्बू जैन, खां सहाब, शालिम, राहुल राजपूत आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts