तन, मन और आत्म शुद्धि के लिए करें सामूहिक योगाभ्यास : रविन्द्र सिंह चौहान

भारतीय योग संस्थान के तत्वाधान में 59वां  योग दिवस का आयोजन

मेरठ। भारतीय योग संस्थान, मेरठ द्वारा कंकर खेड़ा स्थित इशिका फार्म हाउस पर 59वा  योग दिवस आज समारोह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ  ब्लू बर्ड केद्र की  साधीकाओं द्वारा माँ सरस्वती वंदना व भारतीय योग संस्थान के संस्थापक  प्रकाशलाल के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन  द्वारा किया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता वरिष्ठ योग शिक्षक एवं प्रान्तीय मंत्री रविन्द्र सिंह चौहान ने की। 

पुष्पा पोखरियाल, विनय सोम, सुनील राघव, मनोज कुमार वर्मा, महेश अग्रवाल, श्याम कुमार वर्मा, विपिन चौहान,, सीमा तोमर,  ऊषा वर्मा, के पी मालिक, जितेंद्र सिंह, बृजपाल सिंह ने  क्रमशः सूक्ष्म क्रियाएं, आसन व  प्राणायाम और ध्यान बहुत ही सुंदर हो आसान तरीके कराये । अंजू रेहान, अनीता दहिया, दीपा सेठी और विपिन चौहान ने नृत्य नाटिका के माध्यम से बहुत ही सुंदर योग गीत प्रस्तुत किया ।  प्रांतीय मंत्री रविंद्र सिंह चौहान,  महामंत्री मनोज वर्मा, जिला प्रधान सुनील राघाव, क्षेत्रीय मंत्री श्याम कुमार वर्मा व  विपिन कुमार ने  जिला मीडिया प्रभारी यशपाल शर्मा जांगिड ने समूह योग गीत "घर घर अलख जगायेंगे" के माध्यम से सभी को योग सीखने और सिखाने का संकल्प दिलाया। शंभू दयाल वर्मा, जय भगवान सिंघल, ओम प्रकाश, रामकिशोर गर्ग, शिव कुमार  व जिला मिडिया प्रभारी यशपाल शर्मा जांगिड़ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts