राज्य सांसद डा. वाजपेयी ने खादी वस्त्र अपनाने की अपील की
मेरठ। पीएम मोदी नरेन्द्र मोदी खादी वस्त्र अपनाने के आहवान गांधी आश्रम द्वारा लगाई जा रही प्रदर्शनी को देखने के लिए पत्नी संग पहुंचे। इस दौरान वहां आए लोगों से खादी के वस्त्र को अपनाने की लोगों से अपील की।
स्वदेशी अपनाओ देश को आत्म निर्भर करें के प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई अपनी धर्मपत्नी डॉ मधु बाजपेई ,आलोक सिसोदिया क्षेत्रीय संयोजक प उत्तर प्रदेश भाजपा ,पूर्व पार्षद दीपक शर्मा, संजय सम्राट,बृजेश चौधरी,पार्षद कुलदीप ,रिजवान ,निशांत धवन,नीरज गोस्वामी, मदनलाल, बालकिशन गोस्वामी, शिव रस्तोगी, आदि कार्यकर्ताओं के साथ गांधी आश्रम स्थित प्रदर्शनी में पहुुंचे इस दौरान उन्हाेंने खादी वस्त्रों की खरीदारी की। डॉ. बाजपेयी नेआम जन से भी आग्रह किया कि हर भारतीय को कम से कम एक वस्त्र खादी का अवश्य खरीदे जिससे मोदी का आत्मनिर्भर भारत का आव्हान सिद्ध हो सके।

No comments:
Post a Comment