सेना की संगोष्ठी में छात्रों ने जानी रक्षा रणनीति
मेरठ। सुभारती विवि में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एक ओर जहाँ छात्रों ने भारतीय सेना की संगोष्ठी में रक्षा रणनीति की बारीकियों को समझा, वहीं दूसरी ओर विवि परिसर में अकादमिक उत्कृष्टता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विशेषज्ञ व्याख्यान और शपथ समारोह आयोजित किए गए।
भारतीय सेना की कोर 2 डिविजन द्वारा आयोजित 'पाइन संगोष्ठी' में विवि के छात्रों ने भाग लिया। 'पुनरावलोकन प्रतिरोध: पाकिस्तान की रणनीतिक चाल और भारत के विकल्प' विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी का उद्देश्य छात्रों को देश की रक्षा और सामरिक मामलों से अवगत कराना था।
इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी में विवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, लिबरल आर्टस एवं ह्यूमैनिटिज विभाग और डिफेंस अकादमी के लगभग 100 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर छात्रों ने पाकिस्तान की सामरिक गतिविधियों और उसके जवाब में भारत के पास मौजूद विकल्पों को लेकर विशेषज्ञों से गहन जानकारी प्राप्त की।
मेजर गौरव आर्या (से.नि.), लेफ्टी. कर्नल राज शुक्ला, कर्नल पविथन राजन (से.नि.), वरिष्ठ सामरिक पत्रकार एवं संपादक संदीप उन्नीथन, सुशांत शरीन पूरव राजदूत विवेक काटजू आदि को नजदीक से सुनने और उनसे अपने सवालों के जवाब पाने का मौका मिला। संगोष्ठी छात्रों के लिए एक अनूठा अवसर था जहाँ उन्हें देश की रक्षा और रणनीतिक मामलों पर विशेषज्ञों से सीधे सीखने को मिला।सुभारती डिफेंस अकादमी के निदेशक कर्नल राजेश त्यागी(से.नि.) के नेतृत्व में डॉ. संतोष के गौतम, डॉ. प्रीति सिंह, राम प्रकाश तिवारी, तरुण जैन, डॉ. अमृता चौधरी, डॉ. रूबी और कपिल कुमार शामिल हुए। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को देश की रक्षा नीतियों और सामरिक चुनौतियों के प्रति जागरूक करना था।कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रीबा देवी ने उपस्थित शिक्षकगण, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को मानवता की सेवा हेतु रक्तदान करने की शपथ दिलाई।

No comments:
Post a Comment