कैंप में महिलाओं को सरवाईकल कैंसर के प्रति चिकित्सकों ने किया जगारूक
मेरठ। इंडियन सोसाइट ऑफ पेरोनेटोलॉजी एण्ड रिप्रोडक्टिव बायोलॉजी, मेरठ चैप्टर के निरीक्षण में और प्रधानमंत्री पखवाड़ा प्रोग्राम-सवास्थ नारी सशक्त नारी अभियान के अंतर्गत सिद्धि विनायक मेडिकल सैन्टर में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में विभिन्न प्रकार के कैंसर, आनियामत महावारी और पीसीओडी की समस्या व उसके उपचार , उनके बारे में जानकारी और हीमोग्लॉर्बिन, हाईड्यों में काल्शयम की जाँच, शुगर की जाँच सब कुछ निशुल्क किया गया ।
कैंप के दौरान महिलाओं के बच्चेदानी के मुंह के कैंसर की जांच महिला चिकित्सकों ने की। कैंप में करीब सौ से अधिक महिलाओं की जांच करने के साथ उन्हें बीमारियों के प्रति जागरूक किया। इस मौके मेडिकल कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डा. उषा शर्मा , डा भारती माहेश्वरी ,डा. अर्चना गोयल, गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर्स डॉ. अरुणा वर्मा,डॉ.अनुपम सिरोही,डॉ.रचना चौधरी,डॉ.मीनल गर्ग,डॉ.प्रियंका गर्ग,डॉ.सीमा प्रशांत,डॉ.ईशा खनूजा,डॉ.निशि गोयल,डॉ.कनिका सिंह,डॉ.मोनिका गर्ग आदि उपस्थित रहें। जिन्होंने सभी महिलाओं को सभी जानलेवा कैंसर के बोरे में जागरूक किया और बचाव के साधन बताए।

No comments:
Post a Comment