समस्याओं को लेकर आजाद अधिकार सेना का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

मेरठ । आजाद अधिकार सेना की मंडल व जिला इकाई ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। संगठन ने अवैध नशे के कारोबार, नगर निगम की समस्याओं, बैंकों में भ्रष्टाचार, मिलावटखोरी और विद्युत विभाग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

 आजाद अधिकार सेना के पदाधिकारियों  ने आरोप लगाया कि जिले  में गांजा, अफीम, चरस और स्मैक जैसे नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है। इससे युवा और बच्चे प्रभावित हो रहे हैं, जिससे अपराधों में वृद्धि हो रही है। संगठन ने सौरभ की हत्या का उदाहरण दिया, जिसमें मुस्कान और साहिल नशे की हालत में शामिल थे। उन्होंने इस अवैध कारोबार पर तुरंत अंकुश लगाने की मांग की।

निगम में कर्मचारियों की नियुक्त की मांग की 

नगर निगम से संबंधित समस्याओं पर, आजाद अधिकार सेना ने काशीराम कॉलोनी में सड़कों, नालियों और खड़ंजों पर अवैध अतिक्रमण और कब्जों की शिकायत की। उन्होंने वार्ड नंबर 55 (श्याम नगर, शौकत कॉलोनी), वार्ड नंबर 8 (शहजाद कॉलोनी, लिसाड़ी, शोकीन गार्डन) और वार्ड नंबर 33 में साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग की। संगठन ने यह भी कहा कि नशा करने वाले कर्मचारियों को न भेजा जाए, क्योंकि काशीराम कॉलोनी में ऐसे कर्मचारियों द्वारा गाली-गलौज और बदतमीजी की शिकायतें मिली हैं, जिससे पीड़ित महिलाओं और बुजुर्गों ने न्याय की मांग की है।बैंकों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर, संगठन ने यूको बैंक में यूपीआई लेनदेन के दौरान टीडीएस टैक्स के नाम पर अनुचित वसूली की शिकायतें उठाईं। उन्होंने इस भ्रष्टाचार की तत्काल जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए, सेना ने बताया कि मेरठ में नकली दवाइयों, खाद्य पदार्थों और सीमेंट आदि में मिलावट की समस्या गंभीर हो रही है। उन्होंने इस पर तुरंत रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।

विद्युत विभाग की समस्याओं में, वार्ड नंबर 1 (शहजाद कॉलोनी, लिसाड़ी, शोकीन गार्डन) और काशीराम कॉलोनी (वार्ड नंबर 33) में बिजली के खंभों की कमी को तत्काल दूर करने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त, श्याम नगर, शौकत कॉलोनी (वार्ड नंबर 55, गली नंबर 13, 14) में स्मार्ट मीटर के कारण बिजली बिल सामान्य मीटर की तुलना में तीन गुना बढ़कर आने की शिकायत की गई, जिससे जनता अत्यधिक परेशान है। संगठन ने स्मार्ट मीटर हटाकर पुराने मीटर बहाल करने की मांग की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts