भोला झाल से टिकरी रजवाहे के पुल पर गिरकर एक शिक्षक की मौत
भाकियू ने प्रशासन और सिंचाई विभाग को बताया जिम्मेदार
मेरठ। शुक्रवार काे भाेला झाल से टिकरी रजवाहे के पुल से गिरकर एक शिक्षक की मौत हो गयी। शिक्षक की मौत पर परिजनाें ने कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी मिलने पर भााकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी मृतक के घर पहुंच कर शिक्षक की मौत का जिम्मेदार सिचांई विभाग को बताया ।
मधुर दीक्षित सुबह के समय डयूटी पर जा रहे थे जैसे ही वह टिकरी रजवाहे के पास पहुंचे तभी वह पुल से नीचे गिर गये। जिसके कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे की जानकारी जेैसे ही परिजनों को लगी।वहां कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन घटना स्थल पहुंचे। वही जानकारी मिलने पर भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी भी पहुंचे। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि हम कई बार लगातार जिलाधिकारी, सिंचाई विभाग को इस पुल को चौड़ा करने की जो कि इसमें वैकल्पिक व्यवस्था से होने की भी संभावना हे उस व्यवस्था से इसे चौड़ा करने और इसकी टूट चुकी दीवार को बनाने की मांग कर चुके है । कई बार किसान दिवस में लिखित रूप में दिया जा चुका है। शिक्षक मधुर दीक्षित की मृत्यु के जिम्मेदार जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग को ठहराते हुए मृतक मधुर दीक्षित के परिवारजनों को उचित मुआवजा और जल्द इसे चौड़ा करने और तत्काल दीवार कराने की मांग की। जल्द समाधान न होने पर आंदोलन भी संगठन करने का कदम उठाएगा और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हादसा बताया। और शासन को इस प्रकरण का संज्ञान लेने की मांग करी।

No comments:
Post a Comment