प्लेटिनम कैटेगरी का विजेता बना  लेंफोर्ड बायोटेक 

 फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट एक्स को हराया 

 मेरठ। स्थानीय आईटीआई के मैदान में खेले जा रहे तीसरी महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट करके टूर्नामेंट में प्लेटिनम कैटिगरी में पहले फाइनल मैच लेंफोर्ड बायोटेक और स्पोर्ट् एक्स के बीच में खेला गया । जिसमें प्लेटिनम कैटेगरी में लेंफोर्ड बायोटेक विजेता बना । 

 लेंफोर्ड बायोटेक के कप्तान गौरव सिसोदिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लंपर्ड बायोटेक की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके दोनों ही सलामी बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए लेकिन आखिर में आकर सनी भाटी ने  60 रन और दीपक सिद्धू ने 39 और अमर ने 30 रन बनाए और अपने निर्धारित 20 ओवरों में 199 रन बनाए।  स्पोर्ट्स की तरफ से कप्तान शोभित त्यागी ने 2 विकेट दिग्विजय, प्रवीण,और रूपेश ने एक-एक विकेट लिया।जवाब में एक 200 रनों का पीछा करने उतरी स्पोर्ट एक्स  की टीम मात्र 153 रन ही बना सकी प्रवीण ने 39 दिग्विजय ने 22 और शोभित त्यागी ने 23 रन बनाए।लेंहपोर्ड बायोटेक की तरफ से दीपक बालियान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार खिलाड़ियों को आउट किया। सनी भाटी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।  प्रवीण बेस्ट बैट्समैन  रहे। दीपक बालियान बेस्ट बॉलर रहे। जबकि  इमरान बेस्ट फील्डर रहे । मुख्य अतिथि  एमएलसी  धर्मेंद्र भारद्वाज एमएलसी अमेरिकन इंस्टीट्यूट के एम डी  डॉ विक्रम प्रकाश लांबा ने भी सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया  का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर विवेक बाजपेई , संजीव प्रधान, नरेश गुप्ता पूर्व पार्षद ओम कुमार त्यागी मनोज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts