टीपीनगर में शराब की दुकान के सेल्समैन से लूट

फोन पर बात करता पैदल जा रहा था सेल्समैन, वारदात के बाद कार सवार फरार

मेरठ। थाना टीपी नगर क्षेत्र के मेवला फ्लाइ ओवर के निकट स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स रोड पर बदमाशों ने एक शराब कारोबारी के कर्मचारी से रुपए भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की लोकेशन ट्रेस कर रही है। करीब 6 घंटे तक पुलिस घटना को छिपाए रही। शोर 2.5 लाख रूपए की लूट का है लेकिन पुलिस का कहना है कि 22 हजार रूपए बैग में थे।

मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला धर्म सिंह हापुड़ लाइन के निकट स्थित शराब की दुकान पर सेल्समैन है। रविवार सुबह करीब 7:30 बजे वह पैदल ही रिठानी की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसके पास एक बैग भी था जिसमें नकदी मौजूद थी।मेवला फ्लाइ ओवर के निकट स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स रोड पर अचानक पीछे से एक बदमाश आया और उसने धर्म सिंह की गर्दन पर वार किया। वह नीचे गिर गए और बदमाश ने बैग छीन लिया। बताया जाता है कि कुछ दूरी पर एक कार खड़ी थी। बदमाशी कार में बैठकर फरार हो गया।

काफी दूर तक बदमाश का किया पीछा

जिस वक्त धर्म सिंह के साथ वारदात हुई वह फोन पर किसी से बात कर रहा था। अचानक पीछे से आए बदमाश ने उसका बैग लूटा और भागकर आगे खड़ी कार में बैठ गया। धर्म सिंह शोर मचाते हुए पीछे भागा। सुबह के समय रोड सुनसान रहता है जिस कारण बदमाश आसानी से भाग निकले।करीब 200 मीटर तक वह दौड़ा लेकिन कार सवार बदमाश भाग निकले। कुछ बाइक सवार धर्म सिंह को भागते देख रुके भी लेकिन जब तक वह मामला समझ पाते, कार सवार बदमाश आंखों से ओझल हो गए।

बैग में मौजूद थी 22700 की रकम

सेल्समेन धर्म सिंह करीब 1 घंटे तक अपने स्तर से बदमाश को तलाशता रहा। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर इंस्पेक्टर टीपीनगर अरुण मिश्रा मौके पर पहुंचे और पूछताछ की।

इंस्पेक्टर ने बताया कि शाम तक जितना कैश आता है, वह रात को ही चला जाता है। इसके बाद 10 बजे तक जितना कलेक्शन होता है वह सुबह सेल्समेन बैंक में जाकर जमा कर देता है। आज बैंक बंद थे जिस कारण वह कलेक्शन जमा करने रिठानी ऑफिस जा रहा था। पुलिस 22700 रूपए की लूट बता रही है जबकि चर्चा है कि सेल्समैन से 2.5 लाख रुपए की लूट हुई है।

बोले अधिकारी 

​​​​​​एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस उस कार को ट्रेस करने में लगी है, जिसमें बैठकर बदमाश भागा था। कई और बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। उनका दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कार पर नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं थी। इसलिए उसकी लोकेशन सीसीटीवी कैमरे से तलाशी जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत को लेकर पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts