बीच सड़क दबाया किशोरी का गला

5 सेकंड तक गर्दन दबाए रहा, छिपकर वीडियो बनाने वाले शोहदे का विरोध कर रही थी लड़की

 मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र में  एक किशोरी को बीच सड़क पर पीटने और गला दबाकर हत्या का प्रयास किया गया है। वह 5 सेकंड तक गला दबाए रहा। इस दौरान किशोरी ने छुड़ाने की कोशिश की। पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें युवक-किशोरी को गला दबाकर मारने का प्रयास करता नजर आ रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गाजियाबाद लोनी की रहने वाली 14 साल की किशोरी किठौर में अपनी नानी के गांव आई थी। 3 अक्टूबर की दोपहर को गांव के ही जानू (20) पुत्र जब्बार ने किशोरी का एक वीडियो छिपकर बना लिया। यह वीडियो युवक ने गांव में ही किसी को दिखा दिया था। यह बात किशोरी को पता चल गई। आरोपी जानू मजदूरी करता है।

लड़की ने कहा मोबाइल दिखाओ, लड़के ने पीट दिया

जब जानू गांव में कहीं जा रहा था तो उसका सामना किशोरी से हो गया। नाराज किशोरी ने जानू को रोककर उससे कहा कि अपना मोबाइल दिखाए। आरोपी जानू ने इससे इंकार कर दिया। किशोरी ने कहा कि मेरा कौन सा वीडियो बनाया है। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई।

आरोपी जानू ने इसी बात पर किशोरी के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने किशोरी को जमीन पर गिराकर गला दबाने लगा। किशोरी का खड़े-खड़े भी गला दबाने लगा। इससे किशोरी बेहोश होने लगी। तभी किशोरी की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे उन्होंने लड़की को बचाया। ये पूरी घटना आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

परिजनों ने थाने में दी शिकायत

इसके बाद मौके पर पीड़िता के परिजन भी पहुंच गए। परिजन, बेटी को लेकर तुरंत थाने पहुंचे। वहां आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

किठौर थाना पुलिस के अनुसार, मोबाइल दिखाने को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने किशोरी से मारपीट की थी। रविवार को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जानु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

सपा ने एक्स पर पोस्ट कर सरकार को घेरा

मेरठ में हुई इस घटना पर समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई घटना का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है। सपा के मीडिया सेल हैंडल से की गई पोस्ट में सबसे पहले मेरठ में हुई इस घटना का उल्लेख किया गया है। आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार में बहन-बेटियों की सुरक्षा के कथित भाजपाई दावों की जमीनी हकीकत सामने है। यूं ही नहीं यूपी महिला अपराधों में भाजपा सरकार में नंबर 1 है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts