मवाना थाना परिसर में विशेष बैठक में एसपी देहात ने शांति व्यवस्था के निर्देश
मेरठ।रविवार को मवाना थाना परिसर में महर्षि वाल्मीकि जयंती के मद्देनजर वाल्मीकि समाज के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। इसमें एसपी देहात अभिजीत कुमार और सीओ पंकज कुमार उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य कार्यक्रमों के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विस्तृत दिशा-निर्देश देना था।
एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मवाना क्षेत्र के सभी कस्बों में शराब और मीट की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने डीजे की आवाज़ निर्धारित सीमा में रखने के निर्देश दिए। असामाजिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
एसपी देहात ने मवाना थाना प्रभारी पूनम जादौन को आवश्यक पुलिस बल तैनात कर पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने समाज के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखते हुए पर्व मनाने की अपील की।बैठक में वाल्मीकि समाज के सभी कस्बों के पदाधिकारी, समाजसेवी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


No comments:
Post a Comment