मिशन शक्ति -5.0 के तहत एक दिन के लिए बनी गार्गी स्कूल की टॉपर हर्षिता सीएमओ 

आशा कार्यकर्ताओं का समय पर भुगतान करने के दिए निर्देश 

 मेरठ। गुरूवार को मिशन शक्ति-5.0 के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यक्रम के तहत नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए गंगा नगर स्थित गार्गी स्कूल की हाई स्कूल टॉपर हर्षिता माैर्य को एक दिन का सीएमओ बनाया गया। इस दौरान  उन्होंने विभागों का निरीक्षण करते हुए सभी को समय कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए। 



अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा पूजा शर्मा के निर्देशन में  गार्गी की हर्षिता काे पद ग्रहण कराया। इस दौरान हर्षिता ने कार्यालय की फाइलों को चेक किया। जिसमें उन्होंने  आशा कार्यकर्ताओं के  वेतन के विलंब होने पर उनका समय से भुगतान करने के निर्देश दिये। इस दौरान कार्यालय का निरीक्षण करते हुए सभी पटलों को निरीक्षण किया। इस दौरान एक स्थान पर गंदगी दिखाई देने पर कहा ये ऑफिस आपका है स्वास्थ्य जुड़ा है। अगर यहां गंदगी रहेगी को बाहर मैसेज गलत जाएगा । उन्होंने कार्यालय में साफ रखने के निर्देश दिए।  सीएमओ डा अशोक कटारिया ने बताया  मिशन शक्ति अभियान के तहत एक स्कूल की छात्रा को एक दिन का सीएमओ बनाया गया। इस दौरान छात्रा ने दिशा निर्देश दिये। जिनका पालन किया गया। 

इस मौके पर डीपीएम मनीष बिसारिया ,डीसीपीएम हरपाल सिंह , मानसिक कलसमेंट  डा विभा नागर आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts