पोषण संचेतना अभियान माह’ का शानदार समापन
-‘विकसित भारत- विकसित यू.पी.’ मिशन में इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश, कौशल विकास के साथ-साथ अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का सबसे अहम रोल- निधि गुप्ता वत्स . डीएम
-हम पश्चिमी यू.पी. के लोगों को विश्वस्तरीय शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवायें देने के लिए प्रतिबद्ध- सुधीर गिरि
-‘विकसित भारत- विकसित यू.पी.’ मिशन में सरकार के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं एवं शिक्षण संस्थानों की भूमिका होगी सर्वोच्च- डा. राजीव त्यागी
डीएम ने बच्चियों को ‘पोषण संचेतना माह’ में शानदार नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए ‘लैपटॉप/टेबलेट’ देकर सम्मानित किया
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में उत्तर प्रदेश शासन जुबिलियेंट भरतिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक माह से चले आ रहे ‘पोषण संचेतना अभियान’ का शानदार समापन हो गया | लगातार एक माह चले इस ‘पोषण संचेतना अभियान-2025’ में जनपद के 148 स्कूलों के लगभग 6000 बच्चों को कुपोषण से बचाने का सघन अभियान चलाया । ‘पोषण संचेतना अभियान-2025’ के समापन के अवसर पर जिलाधिकारी आई.ए.एस.निधि गुप्ता वत्स ने सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया ।
वेंकटेश्वरा संस्थान के डा. सी.वी.रमन सभागार में ‘पोषण संचेतना अभियान-2025’के समापन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आई.ए.एस. श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, सी.डी.ओ. अश्वनी मिश्र, जुबिलियेंट भरतिया फाउंडेशन के डा. सुजीत फोगाट, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्णकान्त दवे आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया ।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आई.ए.एस. निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य मानव जीवन की बुनियादी जरूरतें है | यदि हमारी नयी पीढ़ी / बच्चे शिक्षित नही होंगे, एवं यदि वो कुपोषित होंगे, यानि उनका स्वास्थ्य अच्छा नही होगा तो स्वस्थ भारत का सपना अधूरा है, और अच्छी शिक्षा व अच्छे स्वास्थ्य के बिना विकसित यू.पी. का सपना अधूरा एवं विकसित यू.पी. के बिना विकसित भारत का सपना अधूरा है | इसलिए राष्ट्र विकास में स्वस्थ भारत सबसे अहम है ।
इस अवसर पर जुबिलियेंट भरतिया फाउंडेशन के सी.एस.आर. हेड डा. सुजीत फोगाट, कुलसचिव प्रो. (डा.) पीयूष पांडेय, डा. एस.एन.साहू, डा. नीतू पंवार, डा. मनीष शर्मा, डा.मंजरी राणा, डा. सुमन कुमारी, डा.चन्द्रकान्त, डा. श्री राम गुप्ता, अनुषा कर्णवाल एवं मेरठ परिसर से निदेशक डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहें |
No comments:
Post a Comment