मेरठ कॉलेज में कैम्पस प्लेसमेंट से मिली नौकरी"
मेरठ। मेरठ कॉलेज में गुरुवार को प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की 'करिअर काउन्सेलिंग एंड प्लेसमेंट सेल' के तत्वावधान में नवज्योति फाउंडेशन द्वारा छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन मूट कोर्ट हॉल में किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों को वर्तमान प्रतिस्पर्धी शैक्षणिक परिदृश्य में सफलता के लिए आवश्यक व्यावसायिक कौशल तथा संबंधित संसाधनों की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न संकायों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करिअर काउन्सेलिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा अतिथियों ट्रैकबुन की संस्थापक सोनी जैन, नवज्योति फाउंडेशन के श्री गुरुनाम सिंह, करिअर काउन्सेलर संतोष कुमार और स्किल डेवलपमेंट ट्रेनर रोशन सिंह की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर सेल की समन्वयक प्रो. अर्चना सिंह ने छात्रों को मेरठ कॉलेज की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाते हुए भविष्य में अपनी अलग पहचान स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन करते हुए उनके शैक्षणिक ज्ञान एवं व्यावसायिक कौशल में अभिवृद्धि के लिए हर सम्भव प्रयास करने की प्रतिबद्धता दर्शायी। कार्यक्रम में श्रीमती सोनी जैन ने नवज्योति फाउंडेशन द्वारा कॉलेज के छात्र-छात्राओं में कम्यूटर के तकनीकी ज्ञान से संबंधित स्किल डेवलपमेंट कोर्स की प्रक्रियात्मक शुरुआत की।
बता दें 19 सितंबर 2025 को मेरठ कॉलेज की करिअर काउन्सेलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से रामकुमार गुप्ता सभागार में TQQS Service Private Ltd. द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए चरणबद्ध साक्षात्कार लिया गया जिसमें कॉलेज के सभी संकायों से छात्रों ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार के अनंतिम चरण तक 6 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किये गये जबकि अंतिम चरण में 2 छात्रों विशाल कुमार (B.Sc.) तथा वैभव भट्ट (M.Sc.) ने सफल होकर नियुक्ति पत्र हासिल किये। कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी पाने की खुशी छात्रों के चेहरे पर साफ़ दिखी। मेरठ कॉलेज के गौरवशाली इतिहास में यह पहला अवसर है जब महाविद्यालय स्तर पर पढाई के दौरान ही छात्रों को नौकरी प्रदान करने के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया गया। सेल के अन्य सदस्यों प्रो. अंशु जैन, प्रो. अर्चना सिंह, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. जितेन्द्र यादव, डॉ. सरवर, डॉ. भोपाल सिंह तथा शोधार्थी रोहित, हर्षदीप, विपिन, जॉनी तथा शिववर्धन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment