लव योर आईज मतलब आप अपनी आंखों से प्यार करिए:- डा. लोकेश
मेडिकल कॉलेज में विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया
मेरठ। मेडिकल कॉलेज मेरठ के नेत्र रोग विभाग में विश्व दृष्टि दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने विश्व दृष्टि दिवस मनाने के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अंधेपन और दृष्टि दोष के रोकथाम योग्य कारणों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह दिवस सभी के लिए सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण नेत्र देखभाल सेवाओं की आवश्यकता पर ज़ोर देता है। नेत्र देखभाल को बढ़ावा देना ही इस दिन का मुख्य अभिप्राय है।
कार्यक्रम में नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष विश्व दृष्टि दिवस की थीम लव योर आईज मतलब आप अपनी आंखों से प्यार करिए,है। जिसके अन्तर्गत कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को उन्होंने बताया कि आप किस तरह अपनी आँखों को स्वस्थ रख सकते है तथा आँखों को किस तरह विभिन्न रोगों से बचा सकते है। डॉ सिंह ने बताया कि सभी लोग अपना अपना स्क्रीन टाइम कम करके किस तरह आँखों में होने वाली समस्या से बच सकते है। इस अवसर पर नेत्र रोग विभाग में एम बी बी एस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों हेतु एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें डॉ शिखा वर्मा,डॉ अंशिका चौधरी,डॉ माही क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार भी दिये गये। सभी प्रतिभागियों ने विश्व दृष्टि दिवस विषय से सम्बन्धित बहुत सुंदर पोस्टर बनाकर जनजागरूकता के अभियान का आयोजन किया। उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ अलका गुप्ता, डॉ जयश्री द्विवेदी, डॉ प्रियांक गर्ग, डॉ प्रियंका गोसाई,सीनियर व जूनियर रेसिडेंट, विद्यार्थीगण आदि उपस्थित रहे।उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्राचार्य महोदय ने नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार सिंह व उनकी टीम को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment