बिहार के युवक ने फांसी लगाकर दी जान 

 मेरठ। थाना लोहिया नगर क्षेत्र के गृहम कॉ़लोनी में एक बिहार के युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक की पहचान कौशल मिश्रा के रूप में हुई। मृतक के परिजनों को मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी दे दी है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार, कौशल मिश्रा गृहम कॉलोनी के बी13 फ्लैट में किराए पर रहता था और मेरठ में पंडिताई का काम करता था। बुधवार रात उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। सुबह जब काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।लोहिया नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts