सुभारती विवि में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में गुरुवार को विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बुद्ध मेले के समापन समारोह से लेकर एनिमेशन फेस्ट, अतिथि व्याख्यान और कार्यशालाएं शामिल रहीं। इन आयोजनों में छात्रों, शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बुद्ध मेले में पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक संध्या
संघमाता डॉ. मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउंडेशन व सुभारती विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित बुद्ध मेले के छठे दिन खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और शामुक्ता बैंड ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व मेरठ के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी विनीत अग्रवाल शारदा रहे। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा, सेवा, संस्कार और राष्ट्रीयता के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की सराहना की। उन्होंने सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण के सर्व-पंथ सद्भाव के विचार को आज के युग के लिए प्रासंगिक बताया और आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं।
उन्मुक्त भारत संगठन द्वारा राष्ट्रीय चरित्र निर्माण कार्यशाला
डॉ. अतुल कृष्ण के निर्देशन में उन्मुक्त भारत संगठन ने कालका पब्लिक स्कूल में 'राष्ट्रीय चरित्र निर्माण' विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें प्रधानाचार्य कुलदीप भारती, समस्त शिक्षकगण और 130 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला के पांच सत्रों में विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया, जिनमें परवेज़ बशीर (यातायात नियम), अनिल अज्ञात (व्यक्तित्व विकास), कमर पाल फौजी (मोबाइल की लत), ओम सिंह राणा (नेताजी का योगदान) और डॉ. डी.सी. सक्सेना (नैतिक मूल्य) शामिल थे। कार्यक्रम का संयोजन उमेश त्यागी और संचालन आर्यन शर्मा ने किया।
एनिमेशन फेस्ट 2025 में रचनात्मकता का उत्सव
विश्वविद्यालय के एनिमेशन विभाग ने 'सुभारती एनिमेशन फेस्ट 2025' का भव्य आयोजन किया। इसका उद्घाटन मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो. (डॉ.) शल्या राज, महानिदेशक मेजर जनरल (डॉ.) जी.के. थपलियाल, प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पिंटू मिश्रा, विभागाध्यक्ष डॉ. विधि खंडेलवाल व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर वार्षिक कैटलॉग "एक्सुबेरेंस 2025" का विमोचन हुआ और छात्रों ने नृत्य व कॉस्प्ले जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में डॉ. सरताज अहमद, श्री विवेक तिवारी, श्री आकाश भटनागर, श्री अंकित चौधरी और श्री अर्पित यादव बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में सुश्री तमन्ना और श्री लक्ष्य खन्ना का विशेष योगदान रहा।
वित्तीय सुरक्षा पर अतिथि व्याख्यान
शिक्षा संकाय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा "लाइफ इंश्योरेंस थ्रू बैंकिंग" विषय पर एक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की ज़ोनल ट्रेनिंग हेड सुश्री डुनिता मुनी ने वित्तीय योजना और बचत के महत्व पर जानकारी दी। संकाय के डीन प्रो. संदीप कुमार ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया और वित्तीय साक्षरता की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सतर्कता पर ऑनलाइन व्याख्यान
केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के 'सतर्कता जागरुकता अभियान' के तहत शिक्षा विभाग द्वारा "अनुशासनात्मक मामलों का निपटान" विषय पर एक ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता सशस्त्र सीमा बल के इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने (सीवीसी) की भूमिका, कार्यप्रणाली और महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) इंदिरा सिंह ने किया तथा संचालन डॉ. मुमताज़ शेख द्वारा किया गया। अंत में डॉ. अम्बेडकर चेयर के चेयर प्रोफेसर प्रो. (डॉ.) अनोज राज ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:
Post a Comment