कुश्ती में पहलवानों ने दिखाई दांवपेंच
सिसौली में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। गुरुवार को अलका तोमर कुश्ती अकादमी सिसौली में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता में लगभग 500 से 600 खिलाड़ियों ने बढचढ कर हिसा लिया।
पहले सत्र में मुख्य अतिथि आनन्द सिंह ने अलका तोमर के गेट का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता के दूसरे सत्र मे मेरठ जिला अधिकारी डा वी के सिंह ने खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।और बच्चों को मेडल पहनाकर उत्साहित किया ।कुश्ती अकादमी प्रतियोगिता मे हरियाणा मुज्ज्फरनगर बड़ौत ,बागपत,शामली ,गाजियाबाद,मुरादाबाद,के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला अधिकारी ने सभी बच्चों को उत्साहित किया और अलका तोमर कुश्ती अकादमी को आयोजन करने की बधाई दी और शुभकामनाएं दी । प्रतियोगिता में बच्चों को मेडल प्राप्त किये। इस मौके पर अश्वनी गुप्ता, कोच जबर सिंह सोम,अर्जुन अवार्डी अलका तोमर ने पहलवानों का उत्साह बढ़ाया ।

No comments:
Post a Comment