मेरठ में श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई अहोई अष्टमी, माताओं ने रखा व्रत

मेरठ। मेरठ के शहरी और गांवों में अहोई माता का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के शास्त्रीनगर, मंगलपांडे नगर, कंकरखेडा, गंगानगर, श्रद्धापुरी और पल्लवपुरम के अलावा देहात के क्षेत्रों माछरा, नंगली अब्दुल्ला, भटीपुरा, मऊखास, सिसौली, लोटी, अटौला, मुंडाली, शोल्दा, रछौती, हसनपुर कलां आदि गांवों में अहोई अष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

अपने पुत्र की दीर्घायु के लिए माताओं ने व्रत रखा। जल्दी उठकर सुबह स्नान आदि करके घर में ही दीवार पर गेरू और चावल से अहोई माता की मूर्ति बनाकर और स्याऊ की माता व उसके सात पुत्रों का चित्र बनाया और पूजा-अर्चना की। माताओं ने रात के समय सितारों को जल देकर उपवास खोला।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts