एक बार फिर से सोने के आठ हार लेकर फरार हुआ बंगाल कारीगर
मेरठ। बंगला का एक कारीगर सर्राफ के सोने के आठ हार लेकर फरार हो गया। पीड़ित सर्राफ भी बंगाल का रहने वाला है। देहली गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कारीगर की तलाश शुरू कर दी है।
देहली गेट थाना क्षेत्र की नील गली में शहराफ मलिक सोने के जेवरात बनाने की दुकान है। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के आइमा पहाडपुर तारकेश्वर गांव के रहने वाले हैं और कई सालों से यहां रहकर काम कर रहे है। उन्होंने बताया, उनका सोने के जेवरात की छिलाई कर डिजाइन बनाने का काम है। उनके पास मोहम्मद आजुल मलिक व उसका भाई मोहम्मद यासीन मलिक भी काम करते है। उन्होंने कारीगर काजी मुशर्रफ रहमान निवासी रामपाडा जंगीपाडा हुगली को कारीगर के रूप में चार दिन पहले रखा था। उसे 180 ग्राम के आठ पीस सोने के हार छिलाई के लिए दिए। वह किसी काम से बाहर चले गए। वापस आए तो मुशर्रफ वहां नहीं था। दुकान पर सोने के कंगन भी नहीं थे। पीड़ित कारोबारी ने दोनों भाई आजुल व यासीन से मुशर्रफ के बारे में जानकारी की। तीनों ने उसे तलाश किया,लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मोबाइल मिलाया तो वह भी बंद मिला। मुशर्रफ को उसके गांव जाकर भी तलाश किया, लेकिन वह गांव में भी नहीं मिला। देहली गेट थाना पुलिस ने बताया, शहराफ की तहरीर पर मुशर्रफ रहमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी तलाश में एक टीम लगाई गई है। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:
Post a Comment