व्यापारी से नाक रगड़वाने के मामले में हुआ समझौता
सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के सामने दोनों पक्षों ने किए हस्ताक्षर
सत्यम रस्तोगी बोला मुझसे नहीं मांगी गयी कोई रंगदारी
मेरठ। पूर्व भाजपा नेता विकुल चपराणा द्वारा राज्यमंत्री का नाम लेकर कपड़ा कारोबारी से नाक रगड़वाने के मामले में समझौता हो गया है। भाजपा जनप्रतिनिधियों ने मिलकर दोनों पक्षों को सामने बैठाकर आपस में समझौता करा दिया है।
समझौतानामा पर हस्ताक्षर करा दिया है। सर्किट हाउस में गुरुवार देर शाम यह समझौता बैठक हुई। इस दौरान सर्किट हाउस में बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे। बाते दें कि 19 अक्टूबर को व्यापारी से नाक रगड़वाई थी।बैठक में सत्यम रस्तोगी के पिता, विकुल चपराणा के मामा और हैप्पी भड़ाना व अन्य दोनों युवकों के परिजन पहुंचे। सभी पक्षों ने आपस में इस बात पर सहमति बना ली अब वो इस मामले में आगे कोई एक्शन नहीं चाहते हैं। समझौतानामा हस्ताक्षर कर दिया है।
19 अक्टूबर को तेजगढ़ी चौराहे के पास राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के कार्यालय के नीचे सत्यम रस्तोगी से नाक रगड़वाकर सरेआम माफी मंगवाई गई थी। विकुल चपराणा ने राज्यमंत्री का नाम लेकर उसे डराया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
दोनों पक्षों ने लिखित में कहा कोई एक्शन नहीं चाहते
समझौतानामा पर विकुल चपराणा के मामा रणपाल, हैप्पी भड़ाना के चाचा पार्षद भारत भड़ाना, सत्यम रस्तोगी के पिता, सुबोध और आदेश के भी परिजनों ने हस्ताक्षर कर दिए। अब वो किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। इस मैटर को खत्म कर दिया जाए। सत्यम रस्तौगी और उनके परिवार के लोगों ने भविष्य में किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया है। भाजपा के सभी बड़े नेताओं के सामने समझौता कराया गया। इसके साथ ही नाक रगड़वाने वाले कांड का पटाक्षेप हो गया।
3 नवंबर को जेल से बाहर आएंगे सभी
बताया जा रहा है कि 3 नवंबर को विकुल चपराणा जेल से बाहर आएंगे। साथ ही उसके साथी भी जेल से बाहर आ जाएंगे। अभी ये चारों लोग 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मेरठ जेल में बंद हैं। इन पर रंगदारी, मारपीट, तोड़फोड़ जैसी तमाम धाराओं में मुकदमे लगे हैं। दोनों पक्षों के बीच शांतिवार्ता कराकर लिखित समझौता करा दिया गया है।
ये रहे मौजूद
मेरठ हापुड़ लोकसभा के सांसद अरुण गोविल , उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश खटीक , मेरठ कैंट से विधायक अमित अग्रवाल , महापौर हरिकांत अहलूवालिया , महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी , जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा , एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज , विनीत शारदा , कमल दत्त शर्मा , मेरठ व्यापार संगठन के अध्यक्ष नवीन गुप्ता , जयकरण गुप्ता, पवन मित्तल , रस्तोगी समाज के अध्यक्ष राकेश रस्तोगी , अमन गुप्ता संयुक्त गुर्जर परिसंघ की तरफ से भोपाल सिंह गुर्जर, विरेंद्र सिंह गुर्जर ,जगदीश गुर्जर पुट्ठा , नवाब सिंह लखवाया , विपिन भड़ाना सदस्य जिला पंचायत , नितिन प्रमुख ,समाजसेवी जगत सिंह दोसा , भारत भड़ाना पार्षद , रणपाल सिंह काजीपुर , एडवोकेट राहुल भड़ाना आदि उपस्थित रहे ।


No comments:
Post a Comment