पुलिया निर्माण होने से  यातायात हुआ बेपटरी ,  कई स्थानों पर बनी जाम की स्थिति 

 सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क चौड़ीकरण और यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य शुरू 

  मेरठ।   सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क चौड़ीकरण और यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य शुरू होने के कारण गढ़ रोड पर होटल हारमनी के पास पुरानी पुलिया को तोड़ गया । पुलिया टूटने के बाद गढ़ रोड पर यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है, जिससे शहर के कई हिस्सों में जाम की स्थिति बनी रही।

प्रशासन ने गढ़ रोड पर होटल हारमनी के पास आबूनाले की पुरानी पुलिया को तोड़ने का कार्य शुरू किया। जिसे गुरूवार को तोड़ दिया गया।  इस दौरान मार्ग को दोनों ओर से बंद कर दिया गया। गांधी आश्रम से तेजगढ़ी तक गढ़ रोड बड़े वाहनों के लिए पूरी तरह सील रही। छोटे वाहन पुलिस के पास से सैक्टर पांच की ओर गुजर रहीे राे़ड़ निकाले गये। वाहनों को लोकप्रिय की ओर डायवर्ट करने से वहां पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। तेजगढ़ी, सेंट्रल मार्केट, यूनिवर्सिटी रोड, पीवीएस रोड और हापुड़ रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ने से लोग जाम के चलते परेशान रहे। 

सुबह 7 बजे स्कूल जाने वाले छात्रों और दफ्तरों जाने वाले लोगों को परेशानी। सुबह 9 बजे गढ़ रोड पर वाहनों की लंबी कतारें, तेजगढ़ी पर बसों का इंतजार करते यात्री। सुबह 11 बजे शहर के विभिन्न हिस्सों मेडिकल, हापुड़ रोड पर जाम की स्थिति। दोपहर 12 बजे हापुड़ अड्डे से हापुड़ रोड जाने वाले मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ा। दोपहर 2 बजे स्कूलों की छुट्टी के बाद विवि रोड और सेंट्रल मार्केट क्षेत्र में जाम। दोपहर 3 बजे तेजगढ़ी और मेडिकल रोड पर वाहनों की भारी भीड़। शाम 5 बजे डायवर्जन के चलते गढ़ रोड, सेंट्रल मार्केट, विवि रोड, हापुड़ रोड और पीवीएस रोड पर जाम। 

रूट डायवर्जन प्लान 

सोहराब गेट बस डिपो से हापुड़, बुलंदशहर, गढ़मुक्तेश्वर और मुरादाबाद जाने वाली बसों को हापुड़ अड्डा चौराहा-एल ब्लॉक तिराहा-तेजगढ़ी चौराहा मार्ग से निकाला गया।  हापुड़ जाने वाले वाहन एल-ब्लॉक तिराहा से सीधे हापुड़ मार्ग की ओर भेजे गए। 

- भारी वाहनों की आवाजाही तेजगढ़ी से हापुड़ अड्डा चौराहा के बीच प्रतिबंधित रही। ऐसे वाहन तेजगढ़ी-एल-ब्लॉक तिराहा-हापुड़ अड्डा चौराहा मार्ग से संचालित किए गए। - हल्के वाहन तेजगढ़ी चौराहे से आबूनाला पुलिया के दोनों ओर टर्न लेकर गंतव्य की ओर निकले। - हापुड़ अड्डा चौराहे से शहर की ओर आने वाले हल्के वाहन गांधी आश्रम चौराहा और लोकप्रिय हॉस्पिटल कट से होकर गुजरे। विवि रोड से किला मार्ग पर जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद रही। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts