पुलिस अस्पताल के बाहर निकला सांप
मूंगफली भट्टी में घुसा, लोगों में दहशत फैली
मेरठ। शनिवार को पुलिस अस्पताल के बाहर एक सांप निकलने से हड़कंप मच गया। यह सांप कचहरी नाले के पास मूंगफली बेचने वाले इरफान की भट्टी में घुस गया।
इरफान ने बताया कि वह अपनी भट्टी पर मूंगफली भून रहा था, तभी नाले से निकलकर सांप उसकी भट्टी में रेंगते हुए घुस गया। सांप को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।घटना की सूचना तत्काल पुलिस अस्पताल के कर्मियों को दी गई। इसके बाद वन विभाग को भी सूचित किया गया है, हालांकि टीम के पहुंचने की जानकारी नहीं मिल पाई है। सांप को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, कचहरी नाले के पास अक्सर सांप दिखाई देते हैं। लेकिन इस बार अस्पताल और बाजार क्षेत्र में सांप निकलने से लोगों में डर बढ़ गया है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से नाले की नियमित सफाई और सांपों से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।


No comments:
Post a Comment