पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत दौड़ का आयोजन
छात्राओं और महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया
मेरठ। मेरठ पुलिस ने महिला सशक्तिकरण और फिटनेस जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक दौड़ का आयोजन किया। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने पुलिस लाइन से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसपी क्राइम और एसपी ट्रैफिक भी उपस्थित थे।
इस दौड़ में विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों की छात्राओं तथा महिलाओं ने भाग लिया। दौड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर अंबेडकर चौराहा, ईवीएस चौराहा, बच्चा पार्क, शिव चौक और कम्यूनिटी चौक से होते हुए वापस पुलिस लाइन पर समाप्त हुई। लगभग 4.2 किलोमीटर की यह दौड़ प्रतिभागियों ने करीब एक घंटे में पूरी की।
दौड़ में द एवेन्यू पब्लिक स्कूल, गार्गी गर्ल्स स्कूल, बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल, खालसा कन्या इंटर कॉलेज, रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज और इस्माइल पीजी कॉलेज की छात्राओं ने हिस्सा लिया।
दौड़ में इस्माइल नेशनल पीजी की हिमानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द एवेन्यू पब्लिक स्कूल की प्रिया सिंह दूसरे और आराध्या तथालिय तीसरे स्थान पर रहीं।समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 11 छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रतिभागियों और आमजन तक पहुंचाई और पंपलेट वितरित किए।
No comments:
Post a Comment