मैं कमजोर नहीं मैं मां की हिम्मत और पापा का गर्व हूं - अंजु पांडे

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम  का आयोजन 

 मेरठ। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटिया फाउंडेशन द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मंच संचालन कॉलेज कोऑर्डिनेटर  रीना सिंह ने किया l

जनपद में लगातार हो रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत बेटियां फाउंडेशन ने बालिकाओं को सुरक्षा और स्वालंबन के लिए पोस्टर द्वारा संदेश दिए सभी छात्राओं को शिकायत निस्तारण हेतू हेल्प लाइन नम्बर 181,112,102,1098,1090,1930 आदि को बताते हुए बाल विवाह रोकने हेतू अंजलि यादव और नशा मुक्त शहर बनाने के लिए लवी , मुक्ति मिशन गुरु बनाई गईं l

अध्यक्ष अंजु पांडेय ने कहा कि आज के दिन का उद्देश्य दुनिया भर में लड़कियों के अधिकारों, आवाज़ों और नेतृत्व को बढ़ावा देना और  लैंगिक समानता की दिशा में काम करना है ।इस वर्ष 2025 की  थीम "मैं जो लड़की हूं, मैं जो बदलाव लाती हूं ? यह विषय बालिकाओं की क्षमताओं को उजागर करता है, खासकर उन संकटों के समय में जब वे खुद आगे बढ़कर समाधान लाती हैं। साथ ही लड़कियों को अपनी आवाज उठाने, अपनी क्षमता को पहचानने और दुनिया की बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करता है। जिसमें मानसी, शोभा, काजल, स्वाति, अंजलि, उमा, रिया आदि ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी ।

कुसुम शर्मा जी के नेतृत्व में  सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें  संस्कार संस्कृति और सभ्यता का प्रदर्शन किया गया चार ग्रुप   बनाए गए l बंगाली ग्रुप प्रथम नाटिका द्वितीय, राजस्थान  तृतीय, सोलो चतुर्थ रहे उमा ने अजन्मी बेटियों पर हो रहे अत्याचार को दर्द भरा गीत सुनाया मुझे पढने का हक दो तो दो परिवारों की जिंदगी बदल दूंगी व मैं कमजोर नहीं पर नाटिका द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूक किया ।सभी को उपहार से सम्मानित किया गया ।

अंत में  हस्ताक्षर जागरूकता लैंगिक समानता के साथ रैली की गई जिसमें पोस्टर व नारों द्वारा छात्राओं ने अपनी बात कही ।कार्यक्रम को सफल बनाने मे कॉलेज स्टाफ व संस्था टीम नीरा गुप्ता, संतोष भारद्वाज, काउंसलर मीनू बाना,डॉ क्षमा चौहान, सचिव शिवकुमारी गुप्ता,शशि बाला,बबीता कटारिया आदि रहीं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts