महिला एथलीट विजेताओं को पदक प्रदान किए
मेरठ। वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप, जो 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक दिल्ली में आयोजित हो रही है, में एक विशेष अवसर पर मेजर जनरल दीप अहलावत, वीएसएम (सेवानिवृत्त), मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय के कुलपति ने महिलाओं की 400 मीटर दौड़ के विजेताओं को पदक प्रदान किए।
मेजर जनरल अहलावत ने विजेता खिलाड़ियों को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और उनके हौसले तथा जज़्बे की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (PCI) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया से भी भेंट की और देश में पैरा स्पोर्ट्स तथा समावेशी खेल शिक्षा को बढ़ावा देने के विषय में चर्चा की।यह चैंपियनशिप देशभर के पैरा एथलीटों की प्रतिभा, संघर्ष और जज़्बे का प्रेरणादायक प्रदर्शन बनकर उभरी है।

No comments:
Post a Comment