एक दिवसीय ओ टी मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
100 से अधिक ओटी स्टाफ और स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया
मेरठ । रविवार को न्यूटीमा हॉस्पिटल में एक दिवसीय ऑपरेशन थिएटर (OT) मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चली कार्यशाला में शहर के विभिन्न अस्पतालों के ओ टी स्टाफ और चिकित्सकों ने भाग लिया। पहली बार शहर में ओ टी मैनेजमेंट को लेकर इस तरह की कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला का आयोजन कंसल्टेंट एवं विभागाध्यक्ष, स्तन एवं एंडोक्राइन सर्जरी विभागडॉ. सुधि ए. कम्बोज तथा डॉ. अवनीत राणा कंसल्टेंट एवं विभागाध्यक्ष, एनेस्थीसियोलॉजी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फनीश मणि त्रिपाठी वरिष्ठ ओटी टेक्नीशियन (एसजीपीजीआईएमएस, लखनऊ) रहे ।जिन्होंने 32 वर्षों तक अपनी सेवाएँ दीं और वर्ष 2008 में सर्वश्रेष्ठ ओटी टेक्नीशियन के सम्मान से सम्मानित हुए।
इस कार्यशाला में मेरठ के विभिन्न प्रमुख अस्पतालों न्यूटीमा, आनंद, आर्यव्रत, अदियोगी एवं ईव्स हॉस्पिटल से 100 से अधिक ओटी स्टाफ और स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया। है
कार्यशाला के दौरान निम्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और प्रायोगिक प्रदर्शन किए गए । जिसमें ओटी प्रबंधन एवं समन्वय,संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकॉल ,सेफ्टी प्रोटोकॉल्स ,इंस्ट्रूमेंट्स / गॉज काउंट एवं प्रबंधन ओटी एटीकेट्स ,पॉजिटिव एवं महिला रोगियों की हैंडलिंग, आदि रहे।
कार्यक्रम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रशिक्षण आयोजन था, जिसका उद्देश्य ओटी स्टाफ को वैज्ञानिक दृष्टिकोण, सुरक्षा एवं पेशेवर दक्षता के साथ सशक्त बनाना था।
डॉ. सुधि ए. कम्बोज ने कहा ओटी स्टाफ किसी भी सर्जिकल टीम की रीढ़ होते हैं। यदि उन्हें उचित प्रशिक्षण मिले, तो सर्जरी की गुणवत्ता और सुरक्षा दोनों कई गुना बढ़ जाती हैं।



No comments:
Post a Comment