कपड़ा व्यापारी से नाक रगड़वाना प्रकरण 

विकुल चपराना समेत अन्य आाराेपियों पर मुकदमें बढ़ाई गयी धाराएं 

 अन्य आरोपियों की दबोचने के लिए ताबड़तोड़ की दबिशें जारी 

 मेरठ।कार पार्किंग को लेकर कपड़ा व्यापारी से भाजपा से निंलबित विकुल चपराणा को फिर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तीन आरोपी समेत अन्य सभी धाराओं में बढ़ोत्तरी की गयी है।वही फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ दबिशें जारी है। वही एसएसपी ने एक जांच कमेटी बनायी है। जिसकी जांच एसपी सिटी को सौंपी गयी है। 

गत 19 अक्टूबर को भाजपा किसान मोर्चे के तत्कालीन उपाध्यक्ष विपुल चपराणा व अन्य साथियों ने कपड़ा व्यापारी सत्यम रस्तोगी और उसके दोस्त के साथ कार पार्किंग को लेकर मारपीट व गाली गलोच करते हुए जमीन पर नाक रगड़वायी थी। राज्य मंत्री सोमेन्द्र अपना भाई बोलते हुए अपशब्द कहे थे। जिसका वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल होने पर इस पर राजनीति आरंभ हो गया। मानव अधिकार आयोजन ने वीडियाें को संज्ञान मे लेने के साथ  अधिवक्ता संदीप पहल राज्यमंत्री को कटघरे में खड़ा करने प्रयास करने के साथ अधिवक्ता रामकुमार शर्मा ने डीजीपी, प्रमुख सचिव को विकुल चपराणा व अन्य पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने व गैंगस्टर लगाने की मांग कर डाली। वही सपा , काग्रेंस व बसपा ने इसका कड़ा  विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया। पुलिस पर दबाव  बनते ही आरोपियो पर धाराओं को  बढ़ा दी गयी। जिसमें बलवा करना, मार्ग अवरूद्ध करना, कार का शीशा तोड़ना जैसी गैर जमानती धाराए को शामिल किया गया। 

 फिर से गिरफ्तार हुआ विपुल चपराणा 

 इस मामले में पुलिस कीओर से तेजी की गयी कारवाई  हैप्पी निवासी काजीपुर,आयुष शर्मा शास्त्री नगर, व सुबोध यादव निवासी शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया गया। विपुल को फरीदाबाद से फिर से गिरफ्तार किया गया। वही अन्य आरोपियों की पहचान करने के बाद दबिशों को दोैर जारी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश जारी है। 

भाजपा की छवि हो रही धूमिल 

  कपड़ा व्यापारी से भाजपा से निष्कासित विपुल चपराणा द्वारा राज्यमंत्री का नाम देकर नाक रगड़वाने मामले को लेकर भाजपा की छबि खराब हो गयी है। भाजपा नेताओं पर इसका जवाब देना मुश्किल हो रहा है। इससे पूर्व भी हापुड़ रोड एक आवासीय रेजीडेंसी में राज्य मंत्री द्वारा सिर्फ मुस्लिमों को प्लाट वाले मामले में भाजपा की किरकरी हो चुकी है। 

 संयुक्त व्यापार का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिला

गुरुवार को संयुक्त व्यापार संघ एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष अजयगुप्ता के नेतृत्व में एसएसपी से मिला।

व्यापारी इस समय सदमे में है। उन्होंने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवा ने की मांग की।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts