खाओ कसम आगे से जुर्म की दुनिया में कदम नहीं रखेंगे
जिला कारागार में भाईदूज पर बहनों ने जेल में बंद भाइयों को लगाया टीका
भाई से मिलते ही भावुक हो उठी बहनें ,भाइयों की जुर्म की दुनिया में आगे से कदम न रखने की कसम दिलायी
मेरठ। जिला कारागार में गुरूवार को भाईदूज पर भावनात्मक तस्वीर देखने को मिली , जहां जेल की ऊंची दीवारों के भीतर भाईदूज जैसे पारिवारिक पर्व की गर्माहट महसूस की गई। मेरठ जिला कारागार में भाईदूज के अवसर पर बहनों ने अपने बंदी भाइयों को टीका लगाया और उनके दीर्घायु होने की कामना की। वही कई बहनें भाइे को देख भावुक हो गयी।
भैयादूज के अवसर जेल प्रशासन ने इस अवसर पर विशेष व्यवस्थाएं कीं बहनों के बैठने के लिए कुर्सियां, टेंट और जलपान की सुविधा उपलब्ध कराई गई। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मुलाकात का यह क्रम चलता रहा। बड़ी संख्या में बहनें अपने भाइयों के लिए मिठाई और उपहार लेकर पहुंचीं।जेल परिसर का माहौल किसी त्यौहार के मेले जैसा था।
कई बहनें अपने भाइयों से मिलते ही भावुक हो उठीं, जबकि कुछ ने गर्व से कहा कि उनके भाई एक नई शुरुआत करेंगे और समाज में सुधार के साथ लौटेंगे।जिला कारागार प्रशासन के अनुसार, त्योहारों के अवसर पर ऐसी व्यवस्थाएं नियमित रूप से की जाती हैं ताकि बंदियों और उनके परिजनों को पारिवारिक जुड़ाव और भावनात्मक संतुलन का अनुभव मिल सके।भाईदूज के इस पारंपरिक पर्व ने आज जेल की दीवारों को भी रिश्तों की गर्माहट और प्रेम के रंगों से भर दिया।

No comments:
Post a Comment