सरधना में पत्तल फैक्ट्री में भीषण आग, कराड़ों का सामान जलकर राख 

 आग को काबू पाने के लिए जेसीबी से दिवार को तोड़ आग को बुझाया गया 

मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र में कांलद रोड पर  तड़के एक दोना पत्तल फैक्ट्री में आग लग गयी। मौके पर सरधना से दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया। आग की भयावता देख शहर से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया।  घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से फैक्ट्री में रखा करोडों का सामान जलकर राख हो गया। आग के कारणों का पता चल नहीं पाया है। 

अमन जैन की कांलद रोड़ पर दोना पत्तल बनाने की फैक्ट्री है। बीती देर रात फैक्ट्री में आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।सुबह करीब 3 बजे फैक्ट्री मालिक अमन जैन को इसकी जानकारी हुई। सूचना मिलने पर सरधना से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद मेरठ से अतिरिक्त फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। आग अभी भी बेकाबू है। आग बुझाने के लिए जेसीबी की मदद से फैक्ट्री की दीवार तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना में करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के घरों के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं। क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोगों को अपनी सुरक्षा का खतरा महसूस हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts