आंगनबाड़ी केंद्र महलका में की गर्भवती महिलाओ की गोद भराई

 सदस्या राज्य महिला आयोग ने  मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों से किया संवाद 

   मेरठ। साेमवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिलाओं की  सदस्य डॉक्टर हिमानी अग्रवाल ने दौराला ब्लॉक के महलका आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की, इसके साथ ही छोटे बच्चों को अन्नप्राशन कराया। 

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉक्टर हिमानी अग्रवाल ने आंगनवाड़ी में आशा बहनों से संवाद किया, उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आशा और आंगनबाड़ी बहनों का किया गया कार्य सराहनीय है। आशा और आंगनबाड़ी बहने उत्तर प्रदेश सरकार की रीड की हड्डी है, इस अवसर पर उन्होंने आशा और आंगनबाड़ी बहनों की समस्याओं को भी सुना, कार्यक्रम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट से प्रतिमा सिंह, वन स्टॉप सेंटर से खुशबू शर्मा, सुबोध कुमार सुपरवाइजर आंगनबाड़ी ब्लॉक दौराला, निधि शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू, ललिता, सविता, राजबाला, बीरी सरोज, ललित ,राजवती, अंजुम, आदि मौजूद रही। 

  कार्यक्रम के उपरांत महिला आयोग आपके द्वारा अभियान के अंतर्गत सदस्या ड़ॉ हिमानी अग्रवाल ने महलका गांव के चौक मोहल्ला में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों से संवाद किया, बता दें कि पवन पुत्र रामपाल सिंह की मृत्यु कोरोना काल में हो गई थी, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के दोनों लाभार्थी पवन कुमार के दोनों पुत्रों हर्षित कुमार, शौर्य कुमार का ड़ॉ हिमानी अग्रवाल सदस्य राज्य महिला आयोग ने बुके व गिफ्ट देकर स्वागत किया, इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों के परिवार के बारे में भी कुशल मंगल जाना। कार्यक्रम के एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट से इंस्पेक्टर प्रतिमा सिंह, थाना फलावदा से सब इंस्पेक्टर सूरज कुमार, वन स्टॉप सेंटर से खुशबू शर्मा  सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts