मरने से पहले बोली - जब मरूं तो मेरे कान में राधे-राधे बोलना

पति दूसरी लड़कियों से बात करता, मुझे तंग कर रखा है्,वीडियो बनाकर जहर खाया

मेरठ। देखो मैं जहर खा रही हूं... मैं अपने पति और ससुर की वजह से जहर खा रही हूं। कोई खुश होकर नहीं मरता। मेरा पति दूसरी लड़कियों से बात करता है। मुझे तंग कर रखा है। जब मैं मरूं तो मेरे कान में राधा...राधा नाम जपते रहना।

झकझोर कर रख देने वाले ये आखिरी शब्द मेरठ के फलावदा के कुंडा की रहने वाली आरुषि के थे। आरुषि ने ससुराल वालों से तंग आकर 10 अक्टूबर को मायके में जहर खाकर जान दे दी। मंगलवार को आरुषि का आखिरी वीडियो सामने आया। 2 मिनट 12 सेकेंड के इस वीडियो में वह रोते हुए अपना दर्द बयां कर रही है। हाथ में जहर की एक पाउच भी दिखा रही है।

वीडियो में आरुषि ने कहा

आरुषि ने कहा- मैं अपने पति और अपने ससुर की वजह से जहर खा रही हूं। झूठे इल्जाम लगाए। मुझे (मायके से) ले नहीं जा रहे हैं। मेरा पति शराब पीता है। दूसरी लड़कियों से बात भी करता है। मेरे फोन का पासवर्ड .... है। आप मेरा वॉट्सऐप चेक कर लेना। मेरे पर झूठे इल्जाम लगाए हैं। मैं अच्छी बच्ची हूं। मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया। मैंने कभी किसी से ऊंची आवाज में बात तक नहीं की। कोई खुश होकर नहीं मरता। जब मैं मरूं तो मेरे कान में राधा-राधा नाम का जप करना। मुझे जीवन में दोबारा नहीं आना। बस, इतना कर देना।

28 नवंबर को पहली मैरिज एनिवर्सरी होती

फलावदा के कुंडा निवासी प्रदीप कुमार ने अपनी बेटी आरुषि की शादी 28 नवंबर 2024 को वजीराबाद दिल्ली निवासी मनोज नागर के बेटे तुषार नागर से की थी। अभी शादी को सालभर भी नहीं हुए थे। इससे पहले आरुषि ने जहर खाकर जान दे दी। 28 नवंबर 2025 को आरुषि की पहली मैरिज एनिवर्सरी होती।

81 लाख खर्च किए, 50 लाख की डिमांड कर रहे थे

करीब दो महीने से आरुषि अपने पिता के घर पर रह रही थी। पुलिस को दी एप्लिकेशन में आरुषि के पिता प्रदीप कुमार ने बताया- आरुषि की शादी में मैंने 81 लाख रुपए खर्च किए। लेकिन, ससुराल वाले इससे भी खुश नहीं थे।पिता ने बताया- मैंने शादी में 31 लाख कैश के अलावा थार गाड़ी, जेवरात तक दिए। लेकिन, बेटी को खुशी नहीं दिला पाए। पति तुषार, देवर मयंक, ससुर मनोज और सास सुरुचि 50 लाख रुपए मेरी बेटी से लाने के लिए प्रताड़ित करते थे।

मेरठ की पुलिस टीम का दिल्ली में डेरा

आरुषि ने 10 अक्टूबर को जहर खाया, उसी दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया। पिता ने मेरठ के फलावदा थाने में ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी पति, सास, ससुर और देवर पर केस दर्ज किया है। मेरठ पुलिस की दोनों टीमें दिल्ली में दबिश दे रही हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts