एक करोड़ के पटाखे बरामद, 25 पर मुकदमा दर्ज 

-दिवाली को लेकर पूरे जिले में पुलिस का चल रहा कड़ा अभियान 

-जनपद वासियों से पटाखों के अवैध भंडारण की सूचना देने की अपील  

मेरठ। दिवाली को लेकर पुलिस सजग है और लगातार अवैध पटाखों से लेकर भीड़ भाड़ वाले बाजारों में पैदल मार्च कर रही है, ताकि  दिवाली पर आतिशबाजी के कारण कहीं बड़ी घटना न हो जाए। इस लिए पुलिस ने पूरे जिले में पटाखों के अवैध भंडारण करने वाले लोगों के खिलाफ सघन अभियान चला रहा है। पुलिस अभी तक पूरे जिले में अभियान के दौरान 15 हजार किलो आतिशबाजी बरामद कर चुकी है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये है।

आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने लगा है और शहर से लेकर कस्बों में पैदल मार्च कर पुलिस अधिकारी लगातार लोगों से संवाद कर रहे है, ताकि दिवाली  को सकुशल संपन्न कराया जा सके। साथ ही इस दौरान पुलिस अधिकारी लोगों से अपील कर रहे है कि अगर उनके क्षेत्र में कोई व्यक्ति अवैध पटाखों का भंडारण करता है, तो इसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दे। पुलिस की यह अपील रंग ला रही है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया, अवैध पटाखों के भंडारण को लेकर पूरे जिले की पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इस वर्ष मंगलवार तक अभियान के दौरान पुलिस ने 25  स्थानों पर छापेमारी कर 15 हजार किलो आतिशबाजी बरामद की है, जिसका दिवाली पर बेचने के लिए लोगों ने गोदाम व दुकानों में अवैध रूप से भंडारण कर रखा था। विभिन्न थाना क्षेत्रों में 25 लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए है और सभी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया, अभियान के दौरान भावनपुर, परतापुर, सरूरपुर और मवाना थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए। उन्होंने बताया, पटाखों के अवैध भंडारण के लिए की जानकारी देने के लिए एक मोबाइल नंबर 9454402466 जारी किया गया है, जिस पर लगातार सूचनाएं आ रही है और पुलिस छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि अवैध पटाखों की बिक्री करने वालों की सूचना पुलिस को दे, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts