जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने जीता तीन दिवसीय मैच
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में रोजवुड पब्लिक स्कूल और जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले जा रहे तीन दिवसीय मैच का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। जीटीबी की टीम ने 4 विकेट से जीत प्राप्त की। रोजवुड पब्लिक स्कूल ने पहली पारी में 101 रन बनाए थे। जीटीबी की टीम ने पहली पारी में 105 रन बनाकर 4 रन की बढ़त प्राप्त की। इसके बाद रोजवुड की टीम ने दूसरी पारी में 38 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए और जीटीबी की टीम को 153 रन का लक्ष्य दिया। रोजवुड की ओर से जैद ने 38, अरनव ने 40, रिहान ने 29, सार्थक ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में अविरल ने 4 विकेट लिए, फवाज ने भी 4 बल्लेबाजों को वापस भेजा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेउमी की टीम ने 31.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर 4 विकेट से जीत प्राप्त की। इसमें उमंग ने 42, शिवम ने 31, हमजा ने 35 रन बनाए। गेंदबाजी में ध्रुव ने तीन, मन्नू ने तीन विकेट लिए। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि आज से दूसरा तीन दिवसीय मैच ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और स्पोर्ट्स स्टार इलेवन के बीच खेला जाएगा। जो टीम जीतेगी उसका मैच जीटीबी के साथ होगा।


No comments:
Post a Comment