भूटान जा रही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का विमान आपातकालीन लैंडिग
खराब मौसम के चलते बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान को उतारा गया
सिलीगुड़ी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के विमान की गुरुवार को भूटान जाते समय इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार दोपहर भूटान के लिए रवाना होने के बाद भारी बारिश और आसमान में कम दबाव के कारण उनके विमान की बागडोगरा हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। बता दें कि वित्त मंत्री के यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें आज ही भूटान पहुंचना था, लेकिन मौसम की खराबी के चलते ऐसा हो नहीं सका। अब वे फिलहाल रात भर सिलीगुड़ी में ही रुकेंगी।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि अगर मौसम सामान्य रहा, तो निर्मला सीतारमण शुक्रवार की सुबह फिर से भूटान के लिए रवाना होंगी। बता दें कि केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक भूटान की आधिकारिक यात्रा पर वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं। उन्हें आज ऐतिहासिक सांगचेन चोखोर मठ दौरे के साथ अपनी आधिकारिक यात्रा की शुरुआत करनी थी। इस मठ की स्थापना 1765 में हुई थी और यह आधुनिक बौद्ध अध्ययन में संलग्न 100 से अधिक भिक्षुओं का निवास स्थान है।
भूटान नरेश और पीएम से मिलने वाली थीं सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री का भूटान नरेश महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे से मुलाकात का कार्यक्रम था। इसके अलावा वह भूटान के वित्त मंत्री लेके दोरजी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करने वाली थीं, जिसमें भारत-भूटान आर्थिक एवं वित्तीय सहयोग को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा होनी थी। सीतारमण भूटान में भारत सरकार के सहयोग से क्रियान्वित कई प्रमुख परियोजना स्थलों का दौरा भी करने वाली थीं। हालांकि प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद अब नए सिरे से कार्यक्रमों की रूपरेखा बनानी होगी। सीतारमण कुटीर एवं लघु उद्योग (CSI) बाजार का भी दौरा करने वाली थीं और UPI के इस्तेमाल से संपन्न लेनदेन की प्रक्रिया का जायजा लेने वाली थीं।


No comments:
Post a Comment