पंजाब में आयोजित कराटे चैम्पियनशिप के होनहारोंं ने बटौरे पदक 

मेरठ। गत  25–26 अक्टूबर को सेंट फ्रांसिस स्कूल बटला, अमृतसर, पंजाब में बालेराम बृजभूषण सरस्वती शोतोकन चिकारा कराटे एकेडमी शास्त्री नगर मेरठ के खिलाड़ियों ने इंडिया ओपन इंटरनेशनल करते डू चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश व मेरठ का नाम रोशन किया।

इस प्रतियोगिता में अंशिका भड़ाना ने स्वर्ण पदक, आकांक्षी भड़ाना और आदित्य कुमार ने रजत पदक व हृदयांश तंवर व कृष्णा सोम ने कांस्य पदक अपने अपने आयु वर्ग में प्राप्त किए।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ तरुण गोयल व उपाध्यक्ष  अंजू पांडे व महासचिव सिहान सुनील कुमार व कराटे कोच आदित्य नारायण सिंह आदि ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts