प्रबंध निदेशक ने गढ़ गंगा मेले का किया निरीक्षण , अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक की 

उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश

 कार्तिक गढ गंगा मेला के दृष्टिगत सभी आवश्यक विद्युत सुरक्षा उपायों को समय से पूर्ण करने के निर्देश

मेरठ। पीवीवीएनएल  ईशा दुहन प्रबन्ध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम  अभिषेक पाण्डेय डीएम हापुड द्वारा संयुक्त रूप से  गढ़मुक्तेश्वर, जनपद हापुड में आयोजित गढ़ गंगा मेला-2025 का स्थलीय निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि उपभोक्ताओं को सुरक्षित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिले।

प्रबन्ध निदेशक ने मेला क्षेत्र एवं स्नान घाट का स्थलीय निरीक्षण कर विद्युत लाईन और वितरण तन्त्र की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक ने  भागीरथ विद्युत सुरक्षा अधिकारी से बातचीत की, जिसमें उन्होने विद्युत सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाये कि सभी बिजली प्रणालियां सुरक्षित और विश्वसनीय हों।

प्रबन्ध निदेशक ने कहा सभी अधिकारी लाईन स्टाफ अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करें और विद्युत सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यवाही सुनिश्चित करें। प्रबन्ध निदेशक ने यह भी निर्देशित किया कि मेले के दौरान उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण किया जाये तथा 24 घंटे विद्युत हैल्प लाईन नम्बर-1912 को सक्रिय रखा जाये। उन्होने कहा विद्युत विभाग की जिम्मेदारी केवल विद्युत आपूर्ति तक सीमित नही है बल्कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा भी विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्तिक गढ गंगा मेला में विद्युत सुरक्षा के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति से जुडी तैयारियां समय से ही पूर्ण कर ली जाये।

निरीक्षण के दौरान एन.के. मिश्र निदेशक (तकनीकी), संजीव कुमार, मुख्य अभियन्ता (वितरण) बुलन्दशहर क्षेत्र, बुलन्दशहर, स्तुति सिंह क्षेत्राधिकारी, गढ़मुक्तेश्वर,  एस.के अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल, हापुड, श्री सूर्योदय कुमार वर्मा, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, गढ़ आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts