गेंदबाजों की बदौलत कर्नाटक टीम ने यूपी की टीम 235 पर सिमटी
215 के स्कोर पर सिमटी यूपी की टीम , आधे से अधिक टीम को शशि कुमार ने समेटा
मेरठ ।भामा शाह क्रिकेट मैदान पर चल रहे कर्नल सी के नायडू ट्राफी में यूपी बनाम कर्नाटक के बीच चार दिवसीय मैच में कर्नाटक को 235 के स्कोर पर रोकने के बावजूद यूपी टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी। स्पिन होती पिच पर यूपी की टीम 215 के स्काेर पर सिमट गयी। इसमें सबसे अहम भूमिका कर्नाटक की टीम के शशि कुमार के की रही।जिसने अपनी फिरकी गेंदबाजी में 29.1 ओवर में 56 रन देकर छह विकेट प्राप्त किए । इस तरह कर्नाटक की टीम ने पहली पारी में 20 रनों की लीड़ ले ली। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कर्नाटक की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 50रन बना लिए थे।
यूपी कीटीम ने कल के स्कोर 53 रन से खेलना आंरभ किया। ओपनर आशियान व स्वास्तिक ने रक्षात्मक रूख अपनाते हुए बल्लेबाजी करना आरभ किया। यूपी की टीम को पहला झटका 63 रनो पर लगा जब 27 रन बना चुके मौ. आशियान धनुष गुडवा की गेंद पर हर्षिल को केच दे बैठे । इसी स्कोर पर स्वास्तिक का विकेट गिरा जब वह 27 रनों के स्कोर पर हार्दिक राज की गेंद पर हर्षिल को कैच दे बैठे। इसके बाद रितुराज व समीर रिजवी ने मैदान मे आर्कषक शाॅट लगा कर रनों की रफ्तार को तेजी से आगे बढ़ाया । दोनो बल्लेबाज स्कोर को 139 तक ले गये। उसी 39 वे ओवर में समय यूपी को तीसरा झटका लगा। जब समीर रिजवी को 36 के स्कोर पर को शशिकुमार ने जसपीर के हाथों कैच करा कर चलता कर दिया। इसके बाद मौ . अम्मान रितूराज को का साथ देने के लिए मेैदान में उतरे। दोनो बल्लेबाज स्कोर को 160 तक ले गये। उसी समय यूपी टीम को चौथा झटका लगा । पिच पर निगाह जमा चुके रितु राज शशि ने पगबाधा आऊट कर दिया। लंच से पहले यूपी के चार विकेट गिर चुके थे। 162 के स्कोर पर यूपी को पांचवा झटका लगा शशि की गेंद पर बिना कोई रन बनाए आऊट हो गयी। इसके बाद अम्मान का साथ देने के लिए विकेट कीपर अक्षय दूबे मैदान में उतरे। उसने काफी उम्मीद की जा रही थी। यूपी का छटा विकेट 177 रनों पर गिरा । अयान शशि की गेंद पर उन्हें कैच दे बैठे। यूपी के सामने कर्नाटक द्वारा दिए पहलीपाली के टारगेट का पाना भारी दिखाई दिखाई दिया। इस तरह यूपी की टीम 83.1 ओवर में 215 के स्कोर पूरी टीम आऊट हो गयी। कर्नाटक की ओर से शशि ने 6 हार्दिक राज ने 3 व धनुष को एक विकेट मिला। इस तरह पहली पारी में कर्नाटक की टीम को बीस रनों की लीड़ मिली।
इसके बाद कर्नाटक की टीम मैदान में उतरी। ओपनिंग जाेड़ी के रूप में जसपर ईजे व प्रखर चतुवेद्री मैदान में उतरे । पिच के टर्न होने के कारण दोनो बल्लेबाजों ने संभलकर खेलना आरंभ किया। प्रखर चतुवेद्री शुभम मिश्रा की गेंद पर गच्चा खा बैठे वह बोल्ड हो गये। बिना खाता खोले कर्नाटक काे पहला झटका लगा। इसके बाद कर्नाटक के कप्तान अनिश्वर गौतम मैदान में उतरे। उन्हाेंने तेजी के साथ जसपर के साथ तेजी से रनों को बढ़ना आरंभ किया। 25 रनों के स्कोर पर कर्नाटक को दूसरा झटका लगा। जब जसपर ईजे 13 रन बनाकर शुभम की गेंद पर बोल्ड हो गये। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कर्नाटक की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए थे। मैदान पर नाबाद के रूप में अनिश्वर 32 व कर्तिकेय 5 रना बना कर टिके है। कर्नाटक के सामने तीसरे दिन दूसरी पारी में यूपी की टीम को अधिक से अधिक लीड देना होगा।
पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल भाभा शाह मैदान में यूपी बनाम कर्नाटक के बीच मैच का लुफ्त उठाने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनका सम्मान किया गया।



No comments:
Post a Comment