कुंवर शेखर विजेन्द्र लगातार चौथी बार बने एसोचैम नेशनल एजुकेशन काउंसिल के चेयरमैन
मेरठ। शोभित विवि के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेन्द्र को लगातार चौथे वर्ष के लिए एसोचैम नेशनल एजुकेशन काउंसिल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
यह पुनर्नियुक्ति निर्मल के. मिंडा, अध्यक्ष, एसोचैम के नेतृत्व में हुई है, जो भारतीय शिक्षा जगत में नेतृत्व, निरंतरता और उत्कृष्टता का एक अनुपम उदाहरण है।यह उपलब्धि न केवल शोभित विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह पूरे भारतीय शिक्षा तंत्र के लिए एक प्रेरणादायक क्षण है।कुंवर शेखर विजेन्द्र ने सदैव यह सिद्ध किया है कि शिक्षा केवल ज्ञानार्जन का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण, नवाचार और मानवता के उत्थान का शक्तिशाली साधन है।उनका योगदान नई शिक्षा नीति 2020 को जमीनी स्तर पर लागू करने, शिक्षा को उद्योग से जोड़ने, तथा कौशल आधारित अधिगम प्रणाली को बढ़ावा देने में अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है।


No comments:
Post a Comment