आईआईएमटी विवि में छात्रों ने किया कला, प्रतिभा एवं सृजनशीलता का सुंदर प्रदर्शन
- स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशन में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘लाइट स्पेस 25’ का भव्य आयोजन
मेरठ। आईआईएमटी विवि के स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशन में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘लाइट स्पेस 25’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी कला, प्रतिभा एवं सृजनशीलता का सुंदर प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. लखविंदर सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सूरज मलिक (डीन) ने की। विभागाध्यक्ष रचना चौधरी तथा गतिविधि संयोजक रूचि भटनागर के निर्देशन में कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें टेक रंगोली, नेल आर्ट, मेहंदी, फूड स्टॉल्स, डांसिंग, सिंगिंग तथा आकर्षक रैम्प वॉक शामिल रहीं। विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान परिसर में उल्लास, ऊर्जा और रचनात्मकता का वातावरण व्याप्त रहा। निर्णायकों द्वारा प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई तथा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
‘लाइट स्पेस 25’ ने विद्यार्थियों को अपनी तकनीकी दक्षता के साथ-साथ कलात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment