क्राइम कंट्रोल न करने पर तीन थानेदाराें पर गिरी गाज ,थाने से हटाया 

मेरठ। क्राइम पर कंट्रोल न करने पर  एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने जिले में तीन थानों के थानेदारों का तबादला किया है। उनके स्थान  पर अन्य को जार्च दिया गया है। 

गुरुवार रात एसएसपी ने तबादले का आदेश जारी किया। जिसमें साइबर थाना प्रभारी प्रताप सिंह को किठौर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। जिसमें जानी थाने के प्रभारी महेश राठौर को साइबर क्राइम का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इसी तरह सरधना थाने के निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र को जानी थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। एसएसपी ने बताया कि प्रशासनिक दृष्टि से ये तबादले किये गये हैं।

बता दें कि किठौर में नाबालिग से हुई छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हुआ था। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि वो छेड़छाड़ की घटना होने के बाद थाने गए थे लेकिन पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की गई थी। जब वीडियो वायरल हुआ तब पूरा मामला सामने आया। वहीं किठौर के भड़ौली में भाजपा नेता बीडीसी सदस्य प्रमोद भड़ाना की सरेआम हत्या की गई। उसके आरोपित रॉबिन ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इसके बाद एसएसपी ने काफी नाराजगी जताई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts