पांच करोड़ के पटाखों के साथ एक गिरफ्तार
मुबंई से गुजरात भेज जा रहे थे , डीआरआई चलाया ऑपरेशन
मुंबई। डीआरआई ने पटाखों और आतिशबाजी की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ किया है। मुंबई से गुजरात भेजे जा रहे करीब पांच करोड़ की आतिशबाजी और पटाखों को पुलिस ने जब्त किया है। इसके साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसकी कीमत लगभग ₹4.82 करोड़ आंकी गई है।
सूत्रों के अनुसार, डीआरआई अधिकारियों ने न्हावा शेवा पोर्ट पर चीन से आए एक 40 फीट लंबे कंटेनर को रोका, जो आईसीडी अंकलेश्वर (गुजरात) के लिए भेजा जा रहा था। दस्तावेज़ों में इस कंटेनर में “लेगिंग्स” दर्ज थीं, लेकिन गहन जांच में अधिकारियों को कंटेनर के भीतर कपड़ों की परत के पीछे 46,640 टुकड़े आतिशबाजी और पटाखे छिपे हुए मिले। जांच के बाद डीआरआई ने पूरे माल को जब्त कर लिया। आगे की छानबीन में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और साक्ष्य बरामद हुए, जिनसे तस्करी नेटवर्क की कार्यप्रणाली सामने आई। इसके बाद गुजरात के वेरावल से इस गिरोह के एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
वैध लाइसेंस लेना अनिवार्य
गौरतलब है कि आतिशबाजी और पटाखों का आयात भारत में प्रतिबंधित (Restricted) श्रेणी में आता है। इसके लिए विदेशी व्यापार नीति (ITC-HS Classification) के तहत डीजीएफटी (Directorate General of Foreign Trade) और पीईएसओ (Petroleum and Explosives Safety Organization) से वैध लाइसेंस लेना अनिवार्य है। डीआरआई ने कहा कि इस तरह के खतरनाक सामान का अवैध आयात न केवल सार्वजनिक सुरक्षा बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा, बंदरगाहों के बुनियादी ढांचे और संपूर्ण शिपिंग व लॉजिस्टिक प्रणाली के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करता है। डीआरआई ने दोहराया कि वह ऐसे संगठित तस्करी गिरोहों का पर्दाफाश कर देश के व्यापारिक और सुरक्षा तंत्र की अखंडता बनाए रखने के अपने मिशन पर दृढ़ता से कार्यरत है।
No comments:
Post a Comment