दीपिका सिंह का दिखा स्टाइलिश अंदाज
मुंबई । टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ शानदार तस्वीरें साझा कीं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों में दीपिका का ग्लैमरस और आकर्षक लुक काफी शानदार दिख रहा है। दीपिका ने मेटैलिक सिल्वर कलर का खूबसूरत गाउन पहना है, जो उनकी सुंदरता को और निखार रहा है। मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को और भी खास बनाया। उनके कानों में स्टाइलिश इयररिंग और हाथों में ब्रेसलेट उनकी सादगी और फैशन के बीच शानदार तालमेल दिखा रहे हैं।
पहली तस्वीर में दीपिका अपने बालों को संवारते हुए कैमरे की ओर देखकर पोज दे रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह अपने हाथों को पकड़ते हुए आत्मविश्वास से भरे अंदाज में कैमरे की तरफ देख रही हैं। इन तस्वीरों के साथ दीपिका ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा, "परंपरा से जुड़ा और सुंदरता से भरपूर।"
दीपिका सिंह टीवी धारावाहिक 'दिया और बाती हम' में संध्या राठी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई थीं।
No comments:
Post a Comment