8वीं के छात्र का अपहरण करने का प्रयास
तीन युवकों ने जबरन बाइक पर बिठाने की कोशिश की, पिता को देख भागे
मेरठ। थाना सरधना के भलसोना पुल के पास बदमाशों ने शनिवार एक स्कूल के छात्र का अपहरण का प्रयास किया गया। तीन युवकों ने जबरन बाइक पर बिठाने की कोशिश की। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। छात्र के पिता बेटे के साथ मारपीट होते देखा तो बचाने दौड़े। उन्हें आते देख बाइक सवार भाग गए। पिता बच्चे को लेकर घर पहुंचे। घटना शनिवार दोपहर लगभग 1:10 बजे हुई।
दीपांशु पहलसन इंटरनेशनल स्कूल में आठवीं का छात्र है। वह छुट्टी के बाद आज घर जाते समय भलसोना पुल के पास जटपुरा गांव की ओर पानी पीने के लिए रुका था। इसी दौरान भलसोना गांव के तीन युवकों ने उसे पीटा और जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाने का प्रयास किया। इसी दौरान छात्र के पिता उसी समय कंकरखेड़ा जा रहे थे। उन्होंने देखा कुछ युवक उनके बेटे को जबरन बाइक पर बिठाने का प्रयास कर रहे हैं। वे शोर मचाते हुए दौड़े। उन्हें आते देख बाइक सवार मौके से फरार हो गए।
पिता ने बताया कि हमलावरों के हाथों में डंडे थे। उनमें से एक युवक, जिसकी पहचान चिराग के रूप में हुई है, उसके हाथ में तमंचा भी था। तीनों ने मेरे बेटे से मारपीट की। जिससे उसे चोटें आई हैं। वारदात के पीछे का कारणों का पता नहीं चल पाया है। थाने में तहरीर दी गयी है। पुलिस का कहना है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
No comments:
Post a Comment