4 दिवसीय  प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आगाज 

 मेरठ मंडल ने अपने पूल के दोनो मैच जीतकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया

 मेरठ। रविवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में  4 दिवसीय  प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता में 14 मंडलों की टीमें शिरकत कर रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यसभा सांसद संगीता , ओलम्पियन अलका तोमर ने संयुक्त रूप से किया। खिलाड़ॅियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का आरंभ हुआ। 

प्रथम मैच मेरठ मण्डल व लखनऊ मण्डल के बीच हुआ जिसमे 51-12 से मेरठ मण्डल विजय रहा।  द्वितीय मैच कानपुर मण्डल व मिर्जापुर मण्डल के बीच हुआ जिसमे 22-00 से कानपुर मण्डल विजय रहा। तृतीय मैच गोरखपुर मण्डल व प्रयागराज मण्डल के बीच हुआ जिसमे 34-24 से गोरखपुर मण्डल विजय रहा। चर्तुथ मैच मेरठ मण्डल व आगरा मण्डल के बीच हुआ जिसमे 70-43 से मेरठ मण्डल विजय रहा। पंचम मैच वाराणसी मण्डल व चित्रकूट मण्डल के बीच हुआ जिसमे 20-00 से वाराणसी मण्डल विजय रहा।छटा मैच अलीगढ़ मण्डल व मिर्जापुर मण्डल के बीच हुआ जिसमे 17-00 से अलीगढ़ मण्डल विजय रहा। प्रयागराज मण्डल व आजमगढ़ मण्डल के बीच हुआ जिसमे 32-03 से प्रयागराज मण्डल विजय रहा। मेरठ मण्डल की और से कु. अंशिका शर्मा ने 29 अंको का सबसे ज्यादा योगदान दिया।मेरठ मण्डल की टीम ने अपने पूल के दोनो मैच जीतकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। 

 प्रतियोगिता मे उ.प्र. बास्केटबॉल संघ के द्वारा उपलब्ध कराये गये निर्णायकों के रूप मे  विनय पवॉर,  सचिन कुमार, सुमित सिंह, हर्षवर्धन, विवेक गंगवाल, आयुष नेगी, अंश सोंलकी, धन्नजय,  यशाजीत, ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई।इस अवसर पर  सतीश कुमार यादव, ऑलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी,  अमित कुमार, कीडाधिकारी बागपत, रामचन्द्र, अब्दुल अहद, उपकीडाधिकारी,  गौरव त्यागी,  भूपेश कुमार,  कुलविन्दर,  संदीप,  ललित पन्त, वैभव तोमर,  अभिषेक द्विवेदी, अशु दलाल निर्मला देवी  नेहा कश्यप क० पजा सिह अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts