दिल्ली में बिहार के 4 बदमाशों को किया ढेर 

 दिल्ली के रोहिणी में देर रात बदमाशों पुलिस के बीच हुई भुठभेड़‍ 

 चुनाव के दौरान हिंसा की थी साजिश ,मोस्ट वांटिंग रंजन पाठक भी मारा गया 

नई दिल्ली।  बिहार विधान सभा चुनाव में घटना को अंजाम देने जाने वाले बिहार के चार बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने बीती रात राेहणी  बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक से लेकर पंसाली चौक तक चली मुठभेड़‍ में मार गिराया। मुठभेड़ में मारे गये बदमाशों में रंजन पाठक भी शामिल है।मारे गये बदमाशों की पहचान रंजन पाठक ,बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी, मनीष पाठक, व अमन ठाकुर के रूप में हुई है। मारे गये सभी सदस्य सिग्मा गैंग बताए जा रहे है। 

 देर रात दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि बिहार के विधान चुनाव में व्यवधान डालने के लिए कुछ बदमाश कार में सवार होकर जाने वाले है। डीसीपी संजीव यादव के नेतृत्व में टीम को बना कर बदमाशों की घेराबंदी की गयी। बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक से लेकर पंसाली चौक पर कार सवार बदमाशों को घेर लिया गया। अपने को घिरा देख बदमाशों ने गाेलियां चलानी आरंभ कर दी । दिल्ली पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की । देर रात तक हुई भुठभेड़ में दिल्ली पुलिस ने चार बदमाशों को मार गिराया।  ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये सभी बिहार चुनाव में भी किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  एनकांउटर में कम से कम दो से तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभियान का नेतृत्व डीसीपी संजीव यादव कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों की तलाश लंबे समय से चल रही थी। बुधवार देर रात इन बदमाशों का लोकेशन रोहिणी में मिली, जिसके बाद इनके खिलाफ एक्शन लिया गया।

बिहार में इन बदमाशों का था आतंक

ये लोग बिहार में हत्या और आपराधिक साजिश समेत कई गंभीर अपराधों में वांछित थे और कथित तौर पर गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली और नेपाल के बीच घूम रहे थे। पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि रंजन पाठक और बिमलेश महतो पर आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत कई मामले दर्ज हैं, जबकि अमन ठाकुर पर गुड्डू ठाकुर नाम के एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है। इन लोगों पर चुनाव में वारदात देने का भी आरोप लग रहा है।

सभी बदमाशों की कुंडली खंगाली जा रही है

इन बदमाशों की कुंडली खंगाली जा रही है ताकि अन्य बदमाशों को दबोचा गचा। दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस राजधानी में गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए समन्वय कर रही हैं। जांचचकर्ता अब इस गिरोह और अन्य संगठित आपराधिक नेटवर्क के बीच संभावित संबंधों की जांच कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts