बेगूसराय में मां -बेटी समेत एक ही परिवार के चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत 

रेलवे लाइन पर जलजमाव के कारण ट्रैक से गुजरते समय  हुआ हादसा

बलिया (बेगूसराय)। बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुरकमाल और उमेशनगर रेलवे स्टेशन के बीच रहुआ गांव के पास बुधवार की रात हुए दर्दनाक हादसे में मां-बेटी सहित एक ही परिवार के चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।मृतकों की पहचान रहुआ गांव निवासी धर्मदेव महतो, रीता देवी (42 वर्ष, पत्नी मदन महतो), रोशनी कुमारी (14 वर्ष, पुत्री मदन महतो) और आरोही कुमारी (7 वर्ष, धर्मदेव महतो के भगिना की पुत्री) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, सभी लोग बुधवार की रात रघुनाथपुर से काली मेला देखकर घर लौट रहे थे। रहुआ गांव के समीप रेलवे ट्रैक के दोनों ओर पानी भरा होने के कारण वे पटरी के किनारे-किनारे होकर गुजर रहे थे। इस दौरान बरौनी से खगड़िया की ओर जा रही अमरपाली एक्सप्रेस ट्रेन ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही सभी की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष सिंटू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, खगड़िया जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। शवों को ग्रामीणों की मदद से ट्रैक से हटाकर गांव लाया गया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस हृदयविदारक घटना से रहुआ गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। हर आंख नम है और पूरा इलाका शोक में डूबा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts