गगोल में किठोली खालसा टूर्नामेंट शुरू

मेरठ। गगोल स्थित स्टेडियम में बुधवार को किठोली खालसा टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री ​व राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक पंडित सुनील भराला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल या कबड्डी हो, युवाओं में खेलों के प्रति नया उत्साह देखा जा रहा है। युवा वर्ग परिवार, दोस्तों, माता-पिता का सम्मान और अपने गुरु के सम्मान के लिए खेल के मैदान में उतरते हैं। खिलाड़ियों का जीवन कष्ट, आर्थिक गरीबी से जूझता है। खिलाड़ियों के जीवन मे अनेक चुनौती उसके जीवन में आती है, फिर भी खिलाड़ी मैदान में उतरकर देश का गौरव बढ़ाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। आयोजकों में अनुराग, अमरदीप आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts